Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जिम में पसीना बहाती सारा अली खान ने हॉट पैंट और लाल गंजी में लगाए पुश अप्स, फैंस को दिए फिटनेस टिप्स

जिम में पसीना बहाती सारा अली खान ने हॉट पैंट और लाल गंजी में लगाए पुश अप्स, फैंस को दिए फिटनेस टिप्स

केदारनाथ एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. सारा अली खान वीडियो में जिम में जमकर पसीना भाती नजर आ रही हैं. सारा वीडियो में पुशअप्स करती नजर आ रही हैं. सारा अली खान के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
SARA-AI-KHAN-GIM-PHOTO
  • September 4, 2018 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर किड्स में से एक हैं. सारा अली खान जल्द सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने जा रही हैं. सारा अली खान अपने फिटनस का बेहद ख्याल रखती हैं. सारा अली खान का एक जिम वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा अली खान अपने फ्रेंड्स के साथ एक्सर्सायज़ करते समय मस्ती करती नजर आ रही हैं. सारा के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

जिम वीडियो के दौरान सारा अली खान पुशअप्स लगाती हुई भी नजर आ रही हैं. सारा रेड कलर के टॉप और शोर्ट्स में बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. सारा अपने फिटनेस गोल्स को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. सारा अपने डेली रुटीन में एक्सर्साइज के बिना नहीं रहती हैं. सारा के कुछ समय पहले वीडियो और फोटो सामने आये थे जिसमें सारा जुहू के मंदिर में दान पुण्य करती नजर आईं थी. 

सारा अली खान जल्द केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं. इसके अलावा सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में भी नजर आने वाली हैं. सिंबा फिल्म में सारा और रणवीर सिंह की रोमांटिक जोड़ी नजर आने वाली हैं. अपनी दोनों फिल्मों को लेकर सारा अली खान काफी एक्साईटेड हैं. सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 30 नवंबर को रिलीज हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BnSZCXbFvR0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BnSZcz9lx3g/?taken-by=saraalikkhan

सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ मंदिर में किया दान-पुण्य, गरीबों साथ हाथ थामे आईं नजर

Simmba Video: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोहित शेट्टी की सिंबा से सामने आया रणवीर सिंह का धमाकेदार एक्शन वीडियो

Tags

Advertisement