Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Kedarnath Look: सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का अगला गाना रिलीज होने जा रहा है. इस गाने से सारा अली खान ने अपना लुक शेयर किया है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत सारा अली खान की मस्ती देख मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. केदारनाथ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें सारा अली खान के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं फिल्म के पहले गाने में सारा अली खान के सेक्सी अंदाज ने भी फैंस को दीवाना बना दिया. अब केदारनाथ का एक और गाना रिलीज होने जा रहा है जिसका फर्स्ट लुक सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है और इस फोटो में सारा अली खान के हीरो सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं. सारा की इस मस्तीभरी अदा को देख सुशांत सिंह के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. इस फोटो में सुशांत और सारा दोनों की बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और गाना के इस लुक में फैंस को उत्साह को और बढ़ा दिया है.
बता दें अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही केदारनाथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जोकि 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. सारा अली खान की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है. अब देखना होगा सारा अली खान की इस पहली फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का कितना प्यार मिलता है. केदारनाथ त्रासदी के बीच हिंदू मुस्लिम प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह एक मुस्लिम लड़के की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं सारा अली खान हिंदू लड़की का रोल प्ले कर रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BqY8nFon5AZ/