Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Simmba Success Party Video: सिंबा सक्सेस पार्टी में इस खूबसूरत अंदाज में पहुंची सारा अली खान

Sara Ali Khan Simmba Success Party Video: सिंबा सक्सेस पार्टी में इस खूबसूरत अंदाज में पहुंची सारा अली खान

Sara Ali Khan Simmba Success Party Video: सारा अली खान और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म सिंबा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सिंबा जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म की सफलता को देख 7 जनवरी को सिंबा सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में सिंबा में लीड रोल करने वाली सारा अली खान भी पहुंची.

Advertisement
Sara Ali Khan Simmba Success Party Video: Kedarnath and simmba actress Sara Ali Khan reached Simmba Success party
  • January 8, 2019 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म इंड्स्ट्री की नवोदित एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से फिल्मी दुनिया के कई दिग्गजों के अलावा दर्शकों को भी बहुत प्रभावित किया है. पिछले साल 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई सारा अली खान और रणवीर सिेंह की फिल्म सिंबा सुपरहिट साबित हो रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतने कम समय कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सिंबा की सक्सेस को देखते हुए फिल्म की टीम की ओर से पार्टी आयोजित की गई. इस पार्टी में सारा अली खान भी पहुंचीं. सारा के पार्टी में पहुचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सारा अली खान जब सिंबा की पार्टी में जा रही थीं तो उस समय सैकड़ों फैन्स ने विश किया. सारा ने बड़ी ही विनम्रता से सबकी शुभकामानाएं स्वीकार कीं. इस दौरान उनके अंदर कोई भी एटीट्यूड नजर नहीं आया. वीडियो में सारा अली खान को देखकर ऐसा लग रहा है कि केदारनाथ और सिंबा की सक्सेस के बाद भी उनको किसी प्रकार का एटी़ट्यूड छू तक नहीं पाया है. सारा अली खान इस वीडियो में स्पेगेटी स्ट्रेप एलिगेंट फिटेड शिमर ग्रीन ड्रेस में नजर आ रही हैं. खास बात कि बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम एक्टर्स हैं जो गाड़ी में आगे बैठना पसंद करते हैं, लेकिन सारा अली खाना कार की आगे वाली सीट पर बैठी हैं.

https://www.instagram.com/p/BsW1iQVhLwO/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1rxv50p62ll61&fbclid=IwAR3fjUXyzTbre_AkkCZBO307bZIOP-xufddVhwjXoRQE42INo3K-8NstiJQ

बतां दे कि सारा अली खान की बीते साल 2018 में 2 फिल्में रिलीज हुईं. सबसे पहले 7 दिसंबर 2018 को सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ रिलीज हुई. केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की जोड़ी खूब जमी. विरोध करने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. वहीं सारा अली खान की दूसरी फिल्म सिंबा 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई जिसे लोगों बहुद पसंद किया ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.

Simmba Success Party Photo: दीपिका पादुकोण का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक जब टीम सिंबा को उन्होंने इस तरह से दिया आशीर्वाद

Simmba Success party: सिंबा की सक्सेस पार्टी में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद ने जमकर मचाया धमाल, दीपिका पादुकोण भी आईं नजर

Tags

Advertisement