Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Ramp Walk Video: रैंप वॉक करती नजर आईं सारा अली खान तो कार्तिक आर्यन ने दी स्माइल, देखें वीडियो

Sara Ali Khan Ramp Walk Video: रैंप वॉक करती नजर आईं सारा अली खान तो कार्तिक आर्यन ने दी स्माइल, देखें वीडियो

Sara Ali Khan Ramp Walk Video: बॉलीवुड स्टार्स के कई रैंप वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. इस इवेंट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में सारा अली खान गोल्डन कलर का गाउन पहने हुए रैंप वॉक करती हुईं नजर आ रही हैं. इस वी़डियो में कार्तिक आर्यन भी नजर आ रहे हैं. सारा को देख कार्तिक काफी स्माइल देते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Sara Ali Khan Ramp Walk
  • July 27, 2019 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे से अलह होने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार वह एक इवेंट में नजर आए. इस इवेंट में सारा रैंप करती हुईं नजर आ रही हैं. वही कार्तिक आर्यन ब्लैक कलर की शार्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. सार को देखने के बाद वह उन्हें स्माइल देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस इवेंट में इन दोनों के अलावा रकुल प्रीत सिंह और कृति सेनन भी नजर आईं. 

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की बात करें तो इन दिनों ये दोनों के दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं. इनकी कुछ फोटो वीडियो सोशल मीडिया भी देखने को मिलती रहती हैं. बता दें कि सारा ने कॉफी विद करण के शो पर खुलासा किया था कि वह कार्तिक को काफी पसंद करती हैं. फिलहाल इस कपल ने अपने रिश्ते को सभी के सामने कबूल नहीं किया है.

https://www.instagram.com/p/B0Y3cPUHKRq/

https://www.instagram.com/p/B0Y483JnQeW/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR2ikZiycnhFYPlWIF29yhVEiBu3i8kc29J77sfa1ry4Z78aZ2Wn2l_v-B4

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक साथ फिल्मी पर्दे पर भी आपको नजर आएंगे. ये दोनों फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग कर रहे हैं. इल फिल्म के कुछ शूटिंग वीडियो भी देखने को मिले थे. ये फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज भी हो जाएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=hGgWIi0lDVI

साार अली खान ने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिहं राजपूत नजर आए थे. इस फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर मिलालुजा रहा था. इसके बाद वह फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थी. इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Romantic Photo: कार्तिक आर्यन – सारा अली खान की वायरल हो रही ये खूबसूरत फोटो, हाथों में हाथ डाले दिखा बेहद रोमांटिक अंदाज

Saif Ali Khan Movie Laal Kaptaan: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे के चलते बढ़ सकती है सैफ अली खान के लाल कप्तान की रिलीज डेट

Tags

Advertisement