बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान कम ही समय में दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेस बन गई हैं. फिल्म केदारनाथ से सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो किया ही साथ ही सारा अली खान के अभिनय ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका बेहद सिंपल अंदाज देखने को मिल रहा है. सारा अली खान के इस लुक की तुलना 1983 में आई फिल्म बेताब में उनकी मां अमृता सिंह से हो रही है. इस फोटो में सारा अली खान काफी हद तक अपनी मां अमृता सिंह की तरह ही लग रही हैं.
सारा अली खान ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी इस फोटो को शेयर किया, वैसे ही उनके फैंस इस फोटो पर कमेंट करने लगे. कुछ ही देर में सारा अली खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सारा अली खान कम उम्र में ही बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस बन गई हैं. उनका अभिनय और अंदाजा दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वो इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हर अंदाज में सारा अली खान अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं.
केदारनाथ के बाद सारा अली खान फिल्म सिंबा में नजर आई थीं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा के साथ रणवीर सिंह नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने अच्छी कमाई की वहीं रणवीर के साथ सारा की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया. रणवीर सिंह फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे, जिन्हें सारा से इश्क हो जाता है.
सारा अली खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सारा सोनू की टीटू की स्वीटी एक्टर कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी. कार्तिक के साथ सारा की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए फैंस खासे उत्साहित हैं. लव आजकल में दीपिका पादुकोण के साथ सैफ अली खान नजर आए थे और अब इसके सीक्वल में उनकी बेटी नजर आएंगी.
लव आजकल के सेट से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के कई फोटो और वीडियो लीक हो चुके हैं. एक सीन की शूटिंग का भी वीडियो फिल्म के सेट से लीक हुआ था जिसमें सारा और कार्तिक एक दूसरे को लिप किस करते नजर आए थे, वहीं रोड पर बाईक की सवारी करते हुए भी दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान दिखाई दिए थे. हाल ही में खबर ये भी आ रही थी कि सारा अली खान वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आएंगी, हालांकि फिलहाल इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान विवाद सुलझने के बाद एक नया विवाद…
पीडब्यल्यूडी विभाग के इस कथित घोटाले की जांच शुरू होने से अब कांग्रेस और आम…
India vs England ODI Series: टीम इंडिया को लेकर पांच बड़े अपडेट मिले हैं. भारत…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे…
आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. वहीं इसी क्रम…