मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के फैंस उन्हें देखने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं अभिनेत्री भी अपने फैंस को निराश नहीं करती है। आए दिन सारा किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती है। अब अभिनेत्री ने साल 2020 को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि साल […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के फैंस उन्हें देखने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं अभिनेत्री भी अपने फैंस को निराश नहीं करती है। आए दिन सारा किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती है। अब अभिनेत्री ने साल 2020 को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि साल 2020 उनकी जिंदगी के खराब पलों में से एक था। सारा ने कहा कि 2020 की शुरुआत में ही उनका ब्रेकअप हो गया था।
रणवीर अल्लाहबादिया के पोडकास्ट में सारा अली खान पहुंची थी, यहां सारा ने साल 2020 को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा है -साल 2020 मेरे लिए काफी खराब रहा। उस साल की शुरुआत में ही मेरा ब्रेकअप हो गया था। साथ ही मेरी फिल्मों का न चलना भी काफी निराशाजनक रहा। इस साल मेरा सबसे ज्यादा वक्त इंटरनेट पर गुजरा। फिल्म लव आज कल में मेरे खराब परफॉर्मेंस ने मुझे काफी तोड़ दिया था। इस फिल्म की वजह से मुझे ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।
कभी-कभी आपको ऐसा लगता है कि ये आपके लायक नहीं है। जब सब कुछ बेहद बेकार हो रहा होता है। मैंने इंटरनेट पर इतना कुछ झेला और देखा इससे कुछ भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन आप फिर से दिल तुड़वाएं, थके, घबराए तो क्या ही फर्क पड़ता है। जब आप पहले से ही निराश है तो और परेशान क्या होना।
सारा अली खान अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल जिंदगी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में उनके साथ दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। इस फिल्म में सारा की एक्टिंग से सभी को चौंका दिया था। पहली फिल्म होने के बावजूद ऐसा नहीं लग रहा था कि ये सारा की फिल्म है। चार साल के करियर में ही सारा अली खान अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह और धनुष जैसे कई बड़े सितारों संग नजर आ चुकी हैं। फैंस सारा को देखना खूब पसंद करते हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार