Sara Ali Khan on Taimur Ali Khan: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान को लेकर उनकी बहन सारा अली खान ने कुछ खुलासा किया है. केदारनाथ एक्ट्रेस ने बताया है कि तैमूर उन्हें दीदी नहीं बल्कि कुछ और ही कहकर पुकारते हैं.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. अपनी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने जा रहीं सारा अली खान करीना कपूर के बेटे और अपने छोटे भाई तैमूर अली खान से बेहद प्यार करती हैं. उनका ये प्यार उनकी रक्षाबंधन की तस्वीरों में दिखाई पड़ा था जिसमें वे तैमूर की कलाई पर राखी बांध रही थीं. हाल ही में जब वे फिल्म केदारनाथ को लेकर कई जगह पत्रकारों से बात करती दिखीं तो ऐसी एक वीडियो में उन्होंने बताया कि तैमूर उन्हें क्या कहकर बुलाते हैं.
सारा ने बताया कि जाने क्यों तैमूर जब भी उन्हें देखते हैं तो गोल कहते हैं. उन्होंने कहा कि तैमूर ऐसा क्यों कहते हैं किसी को नहीं पता जबकि वे अपनी मम्मी करीना को अम्मा, पापा सैफ अली खान को अब्बा और बड़े भाई इब्राहिम अली खान को भाई कहकर पुकारते हैं. सारा का ये वीडियो bollywood tellywood fanatic के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया.
https://www.instagram.com/p/BqPpRP7gG9_/
इस वीडियो में सारा के साथ उनके कोएक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी दिख रहे हैं. बता दें कि सारा अली खान की नई और पहली फिल्म केदारनाथ को उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा पर बनाया गया है. फिल्म को ढ़ेर सारे ग्राफिक्स के जरिए वास्तविक आपदा का नजारा दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म के ट्रेलर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होनी है.