Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • sara ali khan on kartik aaryan: सारा अली खान ने कहा- कार्तिक आर्यन ने तो मेरी इज्जत का कचरा कर दिया

sara ali khan on kartik aaryan: सारा अली खान ने कहा- कार्तिक आर्यन ने तो मेरी इज्जत का कचरा कर दिया

sara ali khan on kartik aaryan: सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं चैट शो के दौरान सारा अली खान ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती है. लेकिन कार्तिक ने मीडिया के सामने तो कहा था कि वह सारा के साथ कॉफी पर जाएंगे लेकिन अभी तक कार्तिक सारा अली खान का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
sara ali khan on kartik aaryan: sara ali khan said kartik not respond yet he ruined my respect
  • December 9, 2018 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. sara ali khan on kartik aaryan: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने जा रही है. सारा अली खान और सैफ अली खान करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आईं थी. चैट शो के दौरान के सारा अली खान ने कहा था ने कर्तिक आर्यन को डेट करने को कहा था. उनके इस बयान के बाद से ही जहां भी वो जाती है उनके हर कोई उनसे आर्यन से जुड़े सवाल पुछ जाने जा रहे हैं. वहीं अब सारा कहना है कि कार्तिक ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. इससे उनकी इज्जत का कचरा हो रहा है.

हाल ही में कार्तिक से इस बारे में जब पुछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया है कि मैं उनके अड्रेस का इंतजार कर रहा हूं. कार्तिक और सारा की मुलाकात पार्टी में हुआ थी जहां उन दोनों एक दूसरे हेलो किया था. कार्तिक ने भी सारा अली खान के साथ कॉफी पीने की बात कहीं हैं. कर्तिक को डेट करने की बात पर सारा अली खान ने कहा कि मैं क्या बोलूं यार, कार्तिक से पुछो मैं तो बता ही चुकी हूं मेरी इज्जत का कचरा हो रहा है. इस बारे में कार्तिक कुछ कहते ही नहीं मैं क्या सकती हूं. बता दें कि शो मे सारा अली खान ने कहा था कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं और कार्तिक को डेट करना चाहती हैं.

सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छा पर्दशन कर रही है. फिल्म केदारनाथ के बाद सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा से एक बार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/379467439463492/

Aamir Khan And Shah Rukh Khan Dance Together: सालों बाद एक साथ थिरके शाहरुख खान और आमिर खान, देखें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी का यह धांसू वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत में शाहरुख खान के गाने कोई मिल गया पर सलमान खान का जबरदस्त डांस वीडियो

Tags

Advertisement