Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Filmfare Magazine Cover Photo: फिल्मफेयर के कवर पर छाईं सारा अली खान, देखें सिंबा गर्ल का हॉट फोटोशूट

Sara Ali Khan Filmfare Magazine Cover Photo: फिल्मफेयर के कवर पर छाईं सारा अली खान, देखें सिंबा गर्ल का हॉट फोटोशूट

Sara Ali Khan Filmfare Magazine Cover Photo: एक्ट्रेस सारा अली खान को फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पर जगह मिली है. पहली बार इस मैगजीन के कवर पर जगह पाकर सिंबा एक्ट्रेस काफी खुश हैं जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटो शेयर किया. देखिए सारा अली खान का लेटेस्ट और सेक्सी फोटशूट.

Advertisement
Sara Ali Khan on Filmfare Magazine Cover
  • February 26, 2019 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sara Ali Khan Filmfare Magazine Cover Photo: एक्ट्रेस सारा अली खान की लेटेस्ट और सेक्सी फोटो सामने आई है. दरअसल सारा अली खान प्रतिष्ठित मैगजीन फिल्मफेयर के कवर पर छाई हैं. लेटेस्ट हॉट फोटोशूट में सारा अली खान का सेक्सी लुक देखने को मिला. आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट को शेयर करते हुए सारा ने बताया कि ये पहला मौका है जब वह किसी मैगजीन के कवर पर जगह हासिल कर पाई हैं. जी हां सारा ने पहली बार फिल्मफेयर के जरिए किसी मैगजीन के कवर पर जगह पाई है. इससे पहले वह एक बार हैल्लो मैगजीन पर अपनी मां के साथ नजर आईं थीं लेकिन एक एक्ट्रेस के तौर पर ये इनका पहला फोटोशूट है.

लेटेस्ट एडिशन में सारा अली खान को फिल्मफेयर ने कवर पर जगह दी. इस हॉट फोटोशूट के लिए सारा ने भी जबरदस्त पोज दिए. सारा अली खान ने इस फोटोशूट में सेक्सी शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जहां वह न्यूड मेकअप में नजर आ रही हैं. बता दें इस फोटोशूट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. उनका ये बोल्ड लुक फैंस को भी काफी आकर्षित कर रहा है. बता दें एक्ट्रेस हाल में ही फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड में भी पहुंची थीं. जहां उनका जलवा फैंस अभी भी भूला नहीं पाए हैं.

गौरतलब है कि सारा अली खान ने बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ फिल्म से डेब्यू किया. सैफ अली खान की बेटी सारा को पहली फिल्म के साथ ही बॉलीवुड की दूसरी बड़ी फिल्म भी मिल गई थी. केदारनाथ की रिलीज से पहले ही रोहित शेट्टी ने सारा अली खान को सिंबा के लिए अप्रोच कर लिया था. केदारनाथ की रिलीज के थोड़े ही दिन बाद सिंबा भी रिलीज हुई जहां सारा अली खान व रणवीर सिंह की जोड़ी फैंस को देखने को मिली. सारा की दोनों फिल्म हिट भी रहीं.

https://www.instagram.com/p/BuVsXLIn6uo/

https://www.instagram.com/p/BuHH0innNcS/

https://www.instagram.com/p/Bt5lA4oHIwg/

https://www.instagram.com/p/BsaDbtWnl7_/

https://www.instagram.com/p/Br260PtHCP6/

https://www.instagram.com/p/Brrjg1hnW9z/

Sushant Singh Rajput Shudh Desi Romance: फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए सुशांत सिंह राजपूत नहीं, ये एक्टर थे मेकर्स की पहली पसंद

Tags

Advertisement