Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan on Aankh Marey Song: सिंबा के आंख मारे सॉग के लिए सारा अली खान ने रात दिन देखा करिश्मा कपूर का गाना

Sara Ali Khan on Aankh Marey Song: सिंबा के आंख मारे सॉग के लिए सारा अली खान ने रात दिन देखा करिश्मा कपूर का गाना

Sara Ali Khan on Aankh Marey Song: रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा का पहला गाना आंख मारे अभी भी यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. आंख मारे से शानदारा एक्सप्रेशन और डांस को लेकर सारा अली खान और रणवीर सिंह को खूब तारीफें मिली हैं. अब सारा ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने गाने परफेक्ट एक्सप्रेशन करिश्मा कपूर से इंस्पायर होकर दिए थे.

Advertisement
  • December 10, 2018 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया हैं, जिसे लेकर वो लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. केदारनाथ में सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. सारा अली खान अब बहुत ही जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में नजर आएंगी. फिल्म सिंबा में सारा अली खान एक्टर रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. हाल ही में सिंबा का गाना आंख मारे ओ लड़की आंख मारे … रिलीज हुआ था, जिसने यूट्यूब पर अभी तक तहलका मचा रखा है. लेकिन क्या आप जानते है कि आंख मारे सॉन्ग के लिए सारा अली खान को करिश्मा कपूर से प्रेरणा मिली है.

दरअसल, फिल्म सिंबा के आंख मारे सॉन्ग में सारा अली खान और रणवीर सिंह ने अपने बेमिसाल डांस, शानदार एक्सप्रेशन और मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं आंख मारे सॉन्ग में सारा ने अपने बेहतरीन एक्सप्रेशन, डांस और फुर्ती को लेकर खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं. सारा अली खान ने इस इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि सिंबा के आंख मारे सॉन्ग में उनके एक्सप्रेशन और डांस करिश्मा कपूर के इंस्पायर थे. सारा ने बताया कि उन्होंने करिश्मा कपूर से प्रेरणा ली है.

बता दें कि सिंबा का आंख मारे सॉन्ग एक रिमेक वर्जन है, जबकि रियल सॉन्ग अरशद वारसी पर फिल्माया गया है, जो कि उनकी डेब्यू फिल्म तेरे मेरे सपने का हिट सॉन्ग तेरे मेरे सपने से लिया गया है.

Simmba Song Aankh Maare Social Media Reactions: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा के आंख मारे सॉन्ग ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

Simmba First Song Ankh Marey Released: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा का पहला गाना आंख मारे ओ लड़का आंख मारे रिलीज

 

Tags

Advertisement