Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan New Year Celebration: न्यू ईयर 2019 पर रणवीर सिंह के साथ आंख मारे गाने पर जमकर थिरकीं सारा अली खान, देखें वीडियो

Sara Ali Khan New Year Celebration: न्यू ईयर 2019 पर रणवीर सिंह के साथ आंख मारे गाने पर जमकर थिरकीं सारा अली खान, देखें वीडियो

Sara Ali Khan New Year Celebration: सारा अली खान ने अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फिल्म सिंबा के गाने आंख मारे, लड़की आंख मारे का है. सारा और रणवीर इस वीडियों में डांस करते नजर आ रहे हैं. सारा अली खान द्वारा शेयर किए गए इस बूमरैंग वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Sara Ali Khan New Year Celebration: Simmba actress Sara Ali Khan clelibrates new year 2019, share video on social media dancing with Ranveer Singh
  • December 31, 2018 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान ने न्यू ईयर अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बूमरैंग वीडियो शेयर कर सभी को नए साल यानी 2019 की शुभकामानाएं दी हैं. कैप्शन सारा अली खान ने लिखा है थैक्यू 2018… वेलकम 2019. ये बूमरैंग वीडियो सारा अली खान और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म सिंबा के गाने आंखे मारे लड़की आंखे का है. जाहिर है फिल्म सिंबा साल 2018 में बॉलीवुड की रिलीज होने वाली अंतिम फिल्म थी. ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

बता दें सारा अली खान की साल 2018 में 2 फिल्में रिलीज हुईं. उनकी पहली फिल्म केदारनाथ थी जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इस फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई. ये सारा अली खान की पहली फिल्म थी. केदारनाथ 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई. ये फिल्म हिट मानी जा रही है. वहीं 21 दिन बाद सारा अली खान की दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज हुई. इस फिल्म में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BsDkCCWD9Em/

यू तो सारा अली खान सोशल मीडिया हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करती हैं. उनकी इन तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद करते हैं. सारा अली खान ने इसी साल सोशल मीडिया पर डेब्यू किया था और देखते ही देखते उनका लाखों फॉलोवर हो गए. सारा अली खान अपनी कैसी भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करें फैन्स उनके तस्वीरों को बेहद पसंद करते हैं.

Simmba First Weekend Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऱणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाल, सिंबा की कमाई तीन दिन में 75 करोड़ पार

Monalisa Hot Dance Video: सिंबा के आंख मारे सॉन्ग पर मोनालिसा के हॉट डांस वीडियो को देख भूल जाएंगे सारा अली खान के मूव्स

Tags

Advertisement