बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के घर को छोड़ कहीं और शिफ्ट हो रही हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर सारा अली खान की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो गाड़ी में सामान रखती नजर आ रही हैं. इस फोटो के बाद से ही मीडिया में ये खबर फैल गई है कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह से अलग एक नए आशियाने में शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि खबर ऐसी कोई भी नहीं आ रही है कि अमृता सिंह और सारा अली खान के बीच कोई मनमुटाव हुआ है. हो सकता है कि सारा अली खान एक इंडिपेंडेंट लाइफ जीना चाहती हैं जिसके चलते वो अलग रहने जा रही हैं.
बता दें बॉलीवुड स्टार किड्स वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर अपने घरवालों से दूर अलग घर में रहते हैं. तो ऐसे में सारा अली खान भी वही ट्रेंड फॉलो कर रही हैं. सारा अली खान की की फिल्म हाल ही में सिंबा रिलीज हुई थी, सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ साथ सारा अली खान के भी अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सारा अली खान हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गई हुई थीं. इस दौरान की कई फोटो सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
सारा अली खान अब अगली किस फिल्म में नजर आएंगी इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सारा अली खान के फैंस ये जानने को बेताब है कि उनकी वो अगली किस फिल्म में नजर आएंगी.
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…