नई दिल्ली: फिल्ममेकर करण जौहर की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वे लंदन रेस्टोरेंट के स्टाफ से चार लोगों की टेबल बुक होने के बारे में पूछते है कि आलिया भट्ट के नाम से टेबल बुक होगी, लेकिन रेस्टोरेंट के स्टाफ ने इंकार कर दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और फिल्ममेकर करण जौहर इस वक्त लंदन में मस्ती कर रहे हैं. दोनों का बर्गर खाने का बहुत मन हुआ तो वे एक रेस्टोरेंट में चले गए जो वहां का बहुत फेमस है। यहाँ पर करण जोहर ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे सारा के साथ-साथ उनके फैंस भी हंसने लगे। एक्ट्रेस ने करण जौहर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है.
करण जौहर भूखे पेट रेस्टोरेंट से निकले
इस वीडियो में देख सकते है. फिल्ममेकर करण जौहर लंदन के रेस्टोरेंट में स्टाफ से चार लोगों की टेबल बुक होने के बारे में पूछते हैं. आपके यहां आलिया भट्ट के नाम से टेबल बुक होगी, लेकिन स्टाफ ने इनकार कर दिया. उसने (रेस्टोरेंट स्टाफ) बताया कि सर इस समय कोई बुकिंग नहीं है. करण री-कन्फर्म करने के लिए फिर से पूछते हैं कि चार लोगों के लिए आलिया भट्ट के नाम से कोई बुकिंग नहीं है? स्टाफ फिर से मना कर देता है. और करण, स्टाफ की बात सुनकर थोड़ा-सा झिझकते हैं और रेस्टोरेंट से भूखे पेट निकल जाते है.
एक्ट्रेस सारा अली खान बिना समय गवाए करण जौहर का मजाक उड़ाते हुए कहा- कि करण, कई चीजें हमारे जीवन में पहली बार होती हैं. मुझे लगता है कि उसने हमें टूडल्स कहा है. बाय, बाय. फिल्म ‘अतरंगी रे’ स्टार सारा अली ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि जब करण जौहर और मुझे रिजर्वेशन नहीं मिला और हमें भूखे पेट वहां से आना पड़ा, इसके बाद हमने केएफसी से काम चलाया।
फिल्ममेकर करण जौहर के साथ बाहर क्वालिटी टाइम बिताने से पहले एक्ट्रेस सारा अली ने मनीष मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ समय बिताया था. मनीष ने आलिया और करण की एक फोटो शेयर भी की है, जिसमें वह सेल्फी ले रहे हैं. इसके अलावा भी कई और बॉलीवुड सितारें भी फोटोज में देख सकते हैं. गौरी खान, ट्विंकल खन्ना, नताशा पूनावाला, करीना कपूर खान समेत कई लोग उस फ्रेम में दिख रहे हैं.
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…