Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Look in Kedarnath Song Sweet Heart : केदारनाथ के पहले गाने स्वीट हॉर्ट में सारा अली खान के ये पांच दिलकश लुक उड़ा देंगे आपके होश

Sara Ali Khan Look in Kedarnath Song Sweet Heart : केदारनाथ के पहले गाने स्वीट हॉर्ट में सारा अली खान के ये पांच दिलकश लुक उड़ा देंगे आपके होश

Sara Ali Khan Look in Kedarnath Song Sweet Heart Kedarnath : गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का पहला गाना स्वीट हार्ट रिलीज हुआ. इस गाने में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान येलो कलर के शरारा में नजर आईं. इस स्वीट हार्ट गाने में देखिए सारा अली खान की 5 बेहतरीन लुक.

Advertisement
Sara Ali Khan Look in Kedarnath Song Sweet Heart Kedarnath
  • November 15, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का पहला गाना स्वीट हार्ट रिलीज हुआ. इस गाने में सारा अली खान का एक दम अलग व देसी अंदाज देखने को मिला. सारा अली खान ने खुद इंस्टाग्राम पर जानकारी देकर बताया कि आज उनकी फिल्म का गाना रिलीज होगा. इस गाने के रिलीज होने के कुछ देर बाद ही यूट्यूब पर स्वीट हार्ट गाने वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके थे. इस स्वीट हार्ट गाने में देखिए सारा अली खान की 5 बेहतरीन लुक.

सारा अली खान इस गाने में येलो सूट में दिखीं. इस सूट स्टाइल को शरारा कहा जाता है. एक दम देसी लुक उन पर खूब फबा. वहीं सुशांत इस गाने में कूल अंदाज में दिखे. इस रोमांटिक गाने में दोनों ने डांस भी किया. दर्शकों ने इन दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया. बता दें सारा अली खान केदारनाथ फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. पहली ही फिल्म सारा को सुशांत सिंह राजपूत के साथ मिले. खुद सुशांत ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की ओर रुख किया और अपनी एक्टिव का लोहा मनवाया.

सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें केदारनाथ फिल्म 2013 में आई उत्तराखंड की आपदा पर आधारित है. जिसमें एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की प्रेम कहानी को भी दिखाएगी. इस खूबसूरत फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल में ही केदारनाथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

 Sara Ali Khan Look in Kedarnath Song Sweet Heart Kedarnath

Kedarnath Song Sweetheart Social Media Reactions: सारा अली खान- सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ के स्वीटहार्ट गाने पर फैंस के भी थिरकने लगे कदम

Kedarnath Sweet Heart Song: केदारनाथ का पहला गाना स्वीट हार्ट रिलीज, सारा अली खान के लिए दिखा सुशांत सिंह राजपूत का प्यार

Tags

Advertisement