Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Latest Instagram Photo: छुट्टियां मनाकर लौटीं सारा अली खान का एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश कैज्युल लुक

Sara Ali Khan Latest Instagram Photo: छुट्टियां मनाकर लौटीं सारा अली खान का एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश कैज्युल लुक

Sara Ali Khan Latest Instagram Photo: बॉलीवुड की नई नवाब सारा अली खान के फैन्स अब उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. पिछली फिल्म सिंबा की हिट के बाद सारा अली खान की पॉपुलारिटी भी काफी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर सारा अली खान की आए दिन सेक्सी और हॉट फोटो वायरल होती रहती है. वहीं अब सारा अली खान भी केन्या वेकेशन से वापस लौट आई हैं और एयरपोर्ट लुक ने उनके फैन्स को खुश कर दिया है.

Advertisement
sara ali khan airport looks will give you serious fashion goals
  • January 31, 2019 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाब स्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अब बॉलीवुड की नई सेंसेशन बन चुकी है. अपनी मां अमृता सिंह की कॉपी सारा अली खान ने साल 2018 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ के जरिए बॉलीवुड़ डेब्यू किया. हालांकि, फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही कर सकी, पर फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. जिसके बाद एक्टर रणवीर सिंह के साथ उनकी दूसरी फिल्म सिंबा आई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 

दो फिल्म पुरानी सारा अली खान ने जल्द ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली और उनकी फिल्मी च्वाइस को देखते हुए सभी का मानना है कि सारा अली खान इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने के लिए तैयार है. अपनी फिल्मों के साथ ही सारा अली खान का फैशन भी खूब चर्चा में है. प्रमोशन्स से लेकर कैजयुल आउटिंग और जिम लुक तक, सारा अली खान ने अपने फैशन से सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/BtRgpgwj9o_/

बीती रात, सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई जहां ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ व्हाइट स्नीकर्स और पोनीटेल लुक ने उनके मस्तमौला अंदाज को और भी खुशमिजाज बना दिया. सारा अली खान अपने सेक्सी स्टाइल से तो फैन्स की पंसदीदा एक्ट्रेस में शामिल हो गई है, साथ ही अपने सेक्सी जिम लुक और एयरपोर्ट लुक से भी सारा अली खान ने सबको अपना दीवाना बना लिया है. फिलहाल इन दिनों, सारा अली खान जिम और इवेंट्स में आती जाती नजर आ रही है. लेकिन फैन्स को उनकी नई फिल्म का जल्द इंतजार रहेगा.

Love Aaj Kal 2: आखिर क्यों सैफ अली खान की लव आज कल 2 में काम करने से सारा अली खान ने कर दिया इनकार

Sara Ali Khan Kenya Vacation Photos: केन्या के मसाई मारा में मां अमृता सिंह के साथ छुट्टियां मना रहीं सारा अली खान की समाने आई खूबसूरत फोटो

https://www.instagram.com/p/BtP47eYHkVl/

https://www.instagram.com/p/BsaDbtWnl7_/

https://www.instagram.com/p/Br260PtHCP6/

https://www.instagram.com/p/Brrjg1hnW9z/

Tags

Advertisement