Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Kartik Aryan Romantic Photo: कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान के साथ पोस्ट की ये रोमांटिक अंदाज वाली फोटो, लव आजकल 2 की शूटिंग के बीच दोनों में बढ़ रहीं नजदीकियां

Sara Ali Khan Kartik Aryan Romantic Photo: कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान के साथ पोस्ट की ये रोमांटिक अंदाज वाली फोटो, लव आजकल 2 की शूटिंग के बीच दोनों में बढ़ रहीं नजदीकियां

Sara Ali Khan Kartik Aryan Romantic Photo: लव आजकल 2 के शूटिंग सेट से कार्तिक ने सारा के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. बता दें कि सारा अली खान कार्तिक आर्यन की फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. इम्तियाज अली की इस फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं है. इस फिल्म को सैफ अली खान की लव आज कल का सीक्वल बताया जा रहा है.

Advertisement
Sara Ali Khan Kartik Aryan Romantic Photo
  • July 4, 2019 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल में देखने को मिलेगी. हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. जिसके बाद कार्तिक ने सारा के साथ एक रोमांटिक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में सारा और कार्तिक दोनों ही व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

फोटो में सारा के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर टॉप के साथ लाइट मेकअप कैरी किया हुआ और बालों को खुला रखा है. वहीं कार्तिक के लुक की बात करें तो कार्तिक ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ रेड कैप कैरी किया हुआ है. इस फोटो में कार्तिक बहुत ही कूल लग रहे हैं. सारा और कार्तिक दोनों ही फोटो में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. सारा और कार्तिक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BzfwmnmlaU_/

https://www.instagram.com/p/BzYPp9Tl2s1/

https://www.instagram.com/p/BzX-83dl3f5/

आपको बता दें कि सारा ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में पापा के साथ पहुंची सारा ने कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था. सारा ने कार्तिक के साथ डेट पर जाने की भी बात कही थी. जिसके बाद फैंस इन दोनों की जोड़ी को एक साथ देखना चाहते थे और उनकी यह विश फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने पूरी कर दी. कार्तिक और सारा जल्द ही इम्तियाज अली की अगली फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि अब तक इस फिल्म का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म सारा अली खान के पिता सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल का सीक्वल होगी. इस बारे में फिल्म की टीम ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Sushant Singh Rajput Movie Dil Bechara: हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की हिन्दी रीमेक दिल बेचारा में बनेगी सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की जोड़ी, 29 नंवबर को होगी रिलीज

Salman Khan Alia Bhatt Inshallah: हाई लेवल सिक्योरिटी के बीच होगी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही सलमान खान – आलिया भट्ट की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग!

Tags

Advertisement