Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Kartik Aaryan Love Aaj Kal 2 Shooting Photo Video: लव आजकल 2 की शूटिंग से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फोटो वीडियो

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Love Aaj Kal 2 Shooting Photo Video: लव आजकल 2 की शूटिंग से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फोटो वीडियो

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Love Aaj Kal 2 Shooting Photo Video: इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश के शिमला में चल रही हैं. फिल्म की शूटिंग से हिमाचली अंदाज में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की रोमांटिक फोटो सामने आई हैं.

Advertisement
Sara-Ali-Khan-kartik
  • June 24, 2019 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. दोनों स्टार्स हिमाचल प्रदेश के शिमला में शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच दोनों की शिमला से फिल्म की शूटिंग की फोटो वीडियो सामने आई है. दोनों ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहने शिमला के खान पान का भी लुत्फ उठाया. इंस्टाग्राम पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फोटो खूब छाई हुई है.

वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में सारा और कार्तिक दोनों नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में चाय का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. सारा और कार्तिक दोनों ने हिमाचल की ट्रेडिशनल टोपी भी लगाई हुई है. सारा वीडियो में ब्लू सूट पहने नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों एक दूसरे के साथ हंसी ठिठोली भी करते दिखे. इससे पहले भी लव आज कल 2 की शूटिंग की फोटो सामने आ चुकी है. दिल्ली और उदयपुर के बाद फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है.

https://www.youtube.com/watch?v=-SmYpl_JuIE

फिल्म लव आजकल के रीमेक को एक बार फिर इम्तियाज अली बना रहे हैं. फिल्म में उन्होंने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को चुना. इसके जरिए ही दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इससे पहले इस फिल्म के पहले सीक्वल में दीपिका पादुकोण और सारा के पिता सैफ अली खान नजर आए थे.

https://www.youtube.com/watch?v=wtUFJBsAP5k

https://www.instagram.com/p/BzFiZs7Anko/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/BzEPuFhAaCh/

बता दें कार्तिक आर्यन इससे पहले लुका छिपी फिल्म में नजर आए थे. उनके साथ कृति सेनन का जलवा फिल्म में देखने को मिला था. दोनों की ये फिल्म हिट साबित हुई. वहीं सारा अली खान ने केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर की. इसके बाद वह रणवीर सिंह के अपोसिट रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में नजर आईं. सारा की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

https://www.youtube.com/watch?v=wtUFJBsAP5k

https://www.youtube.com/watch?v=cWeZzD14C3A

https://www.youtube.com/watch?v=sKqoACy8c_s

Tags

Advertisement