Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 24 घंटे के अंदर इंस्टाग्राम पर सारा अली खान के फॉलोवर्स 2 लाख पार, करण जौहर से लेकर इन सितारों ने किया स्वागत

24 घंटे के अंदर इंस्टाग्राम पर सारा अली खान के फॉलोवर्स 2 लाख पार, करण जौहर से लेकर इन सितारों ने किया स्वागत

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खाने 15 अगस्त को अपना सोशल मीडिया डेब्यू किया है. 24 उंटे के भीतर ही सारा अली खान के 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गये हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने उनका वैलकम किया है.

Advertisement
sara-ali-khan
  • August 16, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है. सारा इंस्टाग्राम से जुड़ी उनके फैंस उन्हें तेजी से फॉलो करने लगे हैं अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर चुके हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे सेलेब भी सारा को फॉलो कर रहे हैं. सारा के फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के साथ ही सारा अली खान ने एक फोटो शेयर किया था. फोटो में आधे में लेखक रवींद्र नाथ टैगोर नजर आ रहे हैं और आधी पर राष्ट्रगान लिखा है. फोटो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा था, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. मेरा भारत महान. भारतीय होने पर गर्व है. 

सारा का सोशल मीडिया पर शानदार तरिके से स्वागत किया जा रहा है. बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने सारा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है वैलकम गॉजिस एंड स्टनिंग सारा अली खान ऑन इंस्टाग्राम. वहीं केदारनाथ फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सारा का वैलकम करते हुए उनके साथ फोटो शेयर की है. फोटो में अभिषेक ने लिखा है, वैलकम टू इंस्टाग्राम ब्यूटीफूल गर्ल, ये दुनिया तुम्हारा इंतजार कर रही है. दूसरी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सारा के साथ एक फोटो शेयर किया है. फोटो में मनीष और सारा नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है. वैलकम टू वर्ल्ड ऑफ इंस्टाग्राम माई डियर.

बता दें कि सारा जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आएंगी. लेकिन इससे पहले वह निदेर्शक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में दिखेंगी. जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं. सारा का जन्म 12 अगस्त, 1993 को हुआ था. नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई साल 2016 में पूरी की है.

https://www.instagram.com/p/Bmfo0AHAu5j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bmfi5y5BFDq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

https://www.instagram.com/p/BmfXQv4F-rB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmfVfucFrfG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Simmba Video: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोहित शेट्टी की सिंबा से सामने आया रणवीर सिंह का धमाकेदार एक्शन वीडियो

सिंबा से बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने बर्थडे पर करेंगी सोशल मीडिया डेब्यू !

https://youtu.be/4JtC0C_BAa4

Tags

Advertisement