बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के लिए दिसंबर का महीना बहुत अहम रहा है. उनकी दो फिल्में केदारनाथ और सिंबा इसी महीने रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों में सारा की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इस बीच शनिवार रात सारा मुंबई के एक मंदिर के बाहर गरीबों को मिठाई बांटती नजर आईं. मां अमृता के साथ सफेद सलवार-कमीज में सारा बेहद खूबसूरत नजर लग रही थीं. मुक्तेश्वर मंदिर के बाहर गरीबों को मिठाई देते वक्त सारा के चेहरे पर अलग सी खुशी थी. एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि उन्हें सफेद चूड़ीदार कुर्ता बहुत पसंद है. इसमें कोई शक नहीं कि वह इसमें किसी परी सी लगती हैं.
सारा अली खान की एक महीने में दो फिल्में रिलीज होने से यकीनन उन्होंने दूसरी हीरोइनों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कमाल की बात है कि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है. जमीन से जुड़ी सारा को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. लोगों को मिठाई बांटते वक्त भी वह लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स भी लगातार बढ़ रहे हैं.
इसके अलावा उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. सारा के पिता सैफ अली खान की दूसरी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि सारा पैदाइशी स्टार हैं. उनकी दादी और पूर्व एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कहा था कि वह अपनी पोती का आत्मविश्वास, विनम्रता और आकर्षण देखकर दंग रह जाती हैं.
देखें फोटोज:
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…