Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: जब सारा अली खान ने ‘सात समुंदर पार’ गाने पर लगाए जमकर ठुमके, तो फैन्स हो गए पागल…

Video: जब सारा अली खान ने ‘सात समुंदर पार’ गाने पर लगाए जमकर ठुमके, तो फैन्स हो गए पागल…

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा अली खान 'सात समुंदर पार...' गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इससे पहले सारा अली खान की कुछ फोटो भी वायरल हुई हैं, इन फोटो में सारा अली खान अपनी मां अमृता सिन्हा और डिंपल कपाड़िया के साथ पोज देती दिख रही हैं.

Advertisement
Sara Ali Khan dance on saat samunder paar song video viral
  • April 22, 2018 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सारा अली खान की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. अभी उनके फैन्स के सिर सारा अली खान के इस ट्रेडिशनल खूबसूरती का बुखार उतरा ही नहीं था कि इससे पहले सारा अली खान का एक वीडियो भी सामने आ चुका है. इस वीडियो में सारा अली खान ‘सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे….’ गाने पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही है.

जी हां सारा अली खान इस वीडियो में एक फंक्शन के दौरान सात समुंदर गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आस-पास खड़े लोग सारा अली खान के इस डांस परफॉर्मेंस पर नजर टिकाए खड़े हैं. सारा अली खान ने इस दौरान सफेद रंग की साड़ी पहन रखी है, जिसमें सारा बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही है. सारा अली खान के डांस का यह वीडियो फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन का है. इस पार्टी में सारा अली खान के अलावा और भी कई स्टार्स मौजूद थे. सारा इस मौके पर सफेद साड़ी पहने ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. 

इससे पहले सारा अली खान की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन फोटो में अपनी सारा अपनी मां अमृता सिन्हा और डिंपल कपाड़िया के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.  इस दौरान पटौदी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान का लुक रॉयल फील दे रहा है. सारा ने गोल्डन लॉन्ग कुर्ती के साथ ऑफवाइट लंहगा स्कर्ट पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने गोल्डन दुप्ट्टा कंधे पर लिया हुआ है. उनके लुक को पूरा किया लंबी चोटी ने. जबकि अमृता ने काले डुप्टे के साथ सफेद अनारकली सूट पहना था, जिसकी हेमललाइन पर भारी कढ़ाई है. डिंपल कपाड़िया ने ब्लैक ब्लाउज के साथ एक सफेद रेशम की साड़ी पहनी रखी थी.

https://www.instagram.com/p/Bh2Vmz8lDLB/?taken-by=namratazakaria

बता दें कि सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा वह रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी. सारा के बारे में फिल्म का हिस्सा होने के बारे में रोहित ने बताया था, “वह इसका हिस्सा बनकर खुश हैं. असल में, सारा एक्शन फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी. 

Photo: सारा अली खान देसी अंदाज में भी ढा रही हैं कहर, मां अमृता सिंह के साथ कराया फोटोशूट

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ डेट पर गईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान !

https://youtu.be/ydVENec01MU

Tags

Advertisement