बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो चुका है. केदारनाथ के टीजर में सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी. फिल्म के टीजर को लेकर सारा अली खान की काफी उत्साहित हैं. सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ खिलखिलाती नजर आ रही हैं. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत फोटो में माथे पर हाथ मारते नजर आ रहे हैं.
केदारनाथ का टीजर रिलीज होने पर सारा अली खान ने आज के दिन को बिग डे बताया है. यह उनकी डेब्यू फिल्म होने के चलते वाकई बड़ा दिन होगा. इस फोटो में सारा अली खान सूट सलवार में नजर आ रही हैं और सुशांत सिंह राजपूत सिर पर गमछा बांधे हाफ टीशर्ट और लोअर में नजर आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के हाथ में चाय का कप है तो सारा अली खान के हाथ में बैट्री से चलने वाला पंखा है. यह फोटो फिल्म की शूटिंग के दौरान का ही लगता है.
सारा अली खान इसके बाद सिंबा में नजर आएंगी. सिंबा में रणवीर सिंह सारा अली खान के अपोजिट नजर आएंगे. पहले माना जा रहा था कि सिंबा ही सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होगी. लेकिन उससे पहले केदारनाथ रिलीज हो रही है. ऐसे में केदारनाथ ही सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होगी. इस फिल्म में केदारनाथ की जल प्रलय को दिखाया गया है जो 2013 में आई थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की लव केमिस्ट्री नजर आएगी. डेब्यू फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत का किसिंग सीन भी फिल्माया गया है.
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…