Advertisement

Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Kedarnath Teaser: केदारनाथ के टीजर रिलीज पर एक्साइटेड नजर आईं सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर कर जताई खुशी

Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Kedarnath Teaser: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो गया है. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फोटो शेयर कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है.

Advertisement
Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Kedarnath Teaser: केदारनाथ के टीजर रिलीज पर एक्साइटेड नजर आईं सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर कर जताई खुशी
  • October 30, 2018 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो चुका है. केदारनाथ के टीजर में सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी. फिल्म के टीजर को लेकर सारा अली खान की काफी उत्साहित हैं. सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ खिलखिलाती नजर आ रही हैं. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत फोटो में माथे पर हाथ मारते नजर आ रहे हैं.

केदारनाथ का टीजर रिलीज होने पर सारा अली खान ने आज के दिन को बिग डे बताया है. यह उनकी डेब्यू फिल्म होने के चलते वाकई बड़ा दिन होगा. इस फोटो में सारा अली खान सूट सलवार में नजर आ रही हैं और सुशांत सिंह राजपूत सिर पर गमछा बांधे हाफ टीशर्ट और लोअर में नजर आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के हाथ में चाय का कप है तो सारा अली खान के हाथ में बैट्री से चलने वाला पंखा है. यह फोटो फिल्म की शूटिंग के दौरान का ही लगता है.

सारा अली खान इसके बाद सिंबा में नजर आएंगी. सिंबा में रणवीर सिंह सारा अली खान के अपोजिट नजर आएंगे. पहले माना जा रहा था कि सिंबा ही सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होगी. लेकिन उससे पहले केदारनाथ रिलीज हो रही है. ऐसे में केदारनाथ ही सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होगी. इस फिल्म में केदारनाथ की जल प्रलय को दिखाया गया है जो 2013 में आई थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की लव केमिस्ट्री नजर आएगी. डेब्यू फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत का किसिंग सीन भी फिल्माया गया है.

https://www.instagram.com/p/BpjGBA-H1-R/?hl=en&taken-by=saraalikhan95

Kedarnath Teaser Sushant Singh Rajput Sara Ali Khan Kiss: केदारनाथ के टीजर में सुशांत सिंह राजपूत से लिपलॉक करती नजर आईं सारा अली खान, डेब्यू फिल्म में किया जबरदस्त किस

Kedarnath Teaser Review: जलजले के बीच पनपती मोहब्बत दिखाएगी सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ

https://www.instagram.com/p/Bph0d2ln6fJ/?hl=en&taken-by=saraalikhan95

https://www.instagram.com/p/Bo-2tjOHOeV/?hl=en&taken-by=saraalikhan95

Tags

Advertisement