Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan ABCD 3: एबीसीडी 3 में कैटीराना कैफ को रिप्लेस कर वरुण धवन संग रोमांस कर सकती हैं सारा अली खान !

Sara Ali Khan ABCD 3: एबीसीडी 3 में कैटीराना कैफ को रिप्लेस कर वरुण धवन संग रोमांस कर सकती हैं सारा अली खान !

Sara Ali Khan ABCD 3: एबीसीडी 3 में कैटीराना कैफ को रिप्लेस कर वरुण धवन के साथ सारा अली खान फिल्म ABCD 3 में नजर आ सकती हैं. फिल्म सिंबा के बाद सारा कि यह हिन्दी सिनेमा में तीसरी फिल्म होगी.

Advertisement
Sara Ali Khan replaces katrina kaif in ABCD 3
  • January 3, 2019 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:Sara Ali Khan ABCD 3: फिल्म केदारनाथ और सिंबा में दमदार एक्टिंग करने के बाद सारा अली खान ABCD -3 में दिख सकती हैं. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में सारा अली खान के साथ एक्टर वरुण धवन होंगे. इस फिल्म  की दुसरी सीरिज में श्रद्धा कपूर ने काम किया था. अगर सारा इस फिल्म में वरुण धवन के साथ काम करती हैं तो उनका वरुण धवन के साथ काम करने का बहुत बड़ा सपना पूरा होगा जिसका खुलासा उन्होंने करन विद कॉफी में किया था. बताया जा रहा है कि सारा इस फिल्म में कैटरीना कैफ को रिप्लेस कर सकती हैं

सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म केदारनाथ से की थी हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त नहीं रही लेकिन इस फिल्म के बाद उनकी फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म में इनके साथ एक्टर रणवीर सिंह नजर आए थे. इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया है.

https://www.instagram.com/p/BsDkCCWD9Em/

सारा अली खान सैफ अली  खान की बेटी हैं.  इन्होंने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है. सिंबा फिल्म  का असर तो दर्शकों के दिलों में अभी तक है. इस फिल्म के गाने आंख मारे तो धमाल ही मचा रखा है. हर पार्टी में इस फिल्म के गाने ने दर्शकों की पार्टी का और भी दमदार बना दिया.सारा ने इस फिल्म के लिए जोरों से प्रमोशन भी किया था.

Simmba Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सिंबा रणवीर सिंह का धमाका, 100 करोड़ पार कमाई

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt New Year Celebration: रणबीर कपूर और उनकी फैमली के साथ न्यूयॉर्क में नए साल का जश्न मना रही हैं आलिया भट्ट

Tags

Advertisement