Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Calls Shah Rukh Khan Uncle: शाहरुख खान को अंकल कहने पर ट्रोल हुईं केदारनाथ एक्ट्रेस सारा अली खान, ट्विटर पर किंग खान के फैंस का फूटा गुस्सा

Sara Ali Khan Calls Shah Rukh Khan Uncle: शाहरुख खान को अंकल कहने पर ट्रोल हुईं केदारनाथ एक्ट्रेस सारा अली खान, ट्विटर पर किंग खान के फैंस का फूटा गुस्सा

Sara Ali Khan Calls Shah Rukh Khan Uncle: बीते सप्ताह हुए फिल्म फेयर अवार्ड में उन्हें उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए बॉलीवुड में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया. इसी फंक्शन में शाहरुख खान को सिंबा एक्ट्रेस सारा अली खान किंग खान को अंकल कहकर बुरी फंस गईं. शाहरुख खान के फैंस ने अदाकारा को ट्रोल किया.

Advertisement
Sara Ali Khan Calls Shah Rukh Khan Uncle
  • March 30, 2019 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान बीते कई दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया में काफी सुर्खियों में रहती है. ये उनकी बढ़ती पॉपुलेरिटी का ही नतीजा है कि उनकी हर एक छोटी-बड़ी बात को बॉलीवुड फैंस तवज्जो देने लगे हैं. बीते सप्ताह हुए फिल्म फेयर अवार्ड में उन्हें उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए बॉलीवुड में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया. इस दौरान अवार्ड लेते हुए सारा अली खान ने बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान को ‘अंकल’ कह दिया, जिसके बाद शाहरुख खान के फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया साइट पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

अवॉर्ड लेते हुए सारा अली खान ने कहा कि मेरे पिता (सैफ अली खान) और खान अंकल (शाहरुख खान) इस अवार्ड सेरेमनी को होस्ट करते थे मुझे से शुरुआत से पंसद है. सारा अली खान की इस बात ट्वीटर पर शाहरुख खान के प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि इसके जवाब में सारा अली खान के प्रशंसक भी उनके बचाव में आ गए.

ट्विवर पर एक यूजर ने यह लिखकर सारा अली खान का बचाव किया कि अवॉर्ड शो में सारा अली खान द्वारा शाहरुख खान को अंकल कहे जाने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. एक 23 साल की लड़की 50 साल से ज्यादा उम्र के शख्स को क्या कहना चाहिए, जो उसके पिता की उम्र से बढ़ा है. उनके फैन्स को अब ये समझ लेना चाहिए कि उनका हीरो अब अंकल की उम्र का हो चुका है।

https://twitter.com/NeecheSeTopper/status/1111196972260548608

वहीं शाहरुख के फैन्स को सारा अली खान द्वारा उन्हें अंकल कहना पसंद नहीं आया।एक फैन का कहना था कि वह सारा को ट्रोल करने वालों का समर्थन करता है, क्योंकि सारा ग्रांडफादर की उम्र की तरह दिखने वाले शाहरुख को अंकल कैसे बुला सकती हैं. वहीं एक फैन का कहना था कि अगर शाहरुख खान अमिताभ बच्चन को अंकल बोलते तो कैसे लगता, शाहरुख को अंकल बुलाना गलत नहीं हैं लेकिन ‘सर’ कहना ज्यादा उचित है.

Sara Ali Khan Photo: सारा अली खान का नहीं देखा होगा ऐसा देसी अंदाज, लिंपल लुक में हुई मां अमृता सिंह से तुलना

Tags

Advertisement