तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म दिल जंगली का लेटेस्ट पोस्टर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ है. 16 फरवरी को रिलीज होने वाली ये फिल्म अय्यारी के डर से अब 9 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं और कई पोस्टर भी सामने आ चुका है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार रहा. फिल्म के इस लेटेस्ट पोस्टर में तापसी किताब पढ़ती नजर आ रही हैं वहीं साकिब अपनी मसल्स बनाने में लगे हैं.
नई दिल्ली: तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म दिल जंगली का लेटेस्ट पोस्टर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ है. 16 फरवरी को रिलीज होने वाली ये फिल्म अय्यारी के डर से अब 9 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं और कई पोस्टर भी सामने आ चुका है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार रहा. फिल्म के इस लेटेस्ट पोस्टर में तापसी किताब पढ़ती नजर आ रही हैं वहीं साकिब अपनी मसल्स बनाने में लगे हैं.
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनीं ‘दिल जंगली’की कहानी कॉलेज रोमांस पर आधारित है, फिल्म की खासियत यह है कि बड़े पर्दे पर पहली बार साकिब और तापसी पन्नू की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करती हुई दिखाई देगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए ये जोड़ी जमकर मेहनत कर रही है. आए दिन तापसी और साकिब सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो शेयर कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. जैकी भगनानी एक्टर के साथ साथ दिल जंगली के प्रोडूसर भी हैं. इस फिल्म में तापसी और साकिब के अलावा वाशु भगनानी, दीपसिखा देशमुख और जैकी भगनानी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आलिया सेन ने किया है. यहा फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी.
https://twitter.com/Saqibsaleem/status/963737173097959425
हाउसफुल 4 अगले साल दिवाली के मौके पर करेगी धमाल, हंसी के ठहाके लगाने के लिए हो जाईए तैयार
‘3 Storeys’ Song: वैलेंटाइन डे पर मसुमेह के प्यार में डूबे शरमन जोशी, बोले- बस तू है