Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की ‘रेस-3’ में साकिब सलीम ‘एंग्री यंग मैन’ सूरज की भूमिका में आएंगे नजर

सलमान खान की ‘रेस-3’ में साकिब सलीम ‘एंग्री यंग मैन’ सूरज की भूमिका में आएंगे नजर

सलमान खान की फिल्म रेस 3 से साकिब सलीम का फर्स्ट लुक जारी किया गया हैं. साकिब सलीम इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म साकिब सलीम 'एंग्री यंग मैन' सूरज की किरदार में नजर आने वाले हैं. रेस 3 को रेमो डीजूसा ने डायेरक्ट कर रहे हैं. फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
first look release from salman khan race 3, actress play sanjana role in race 3
  • March 23, 2018 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. फिल्म रेस 3 से साकिब सलीम का लुक सामने आया है. फिल्म रेस 3 से सबसे पहले सलमान का लुक सामने आया था. उसके बाद सभी कलाकारो का लुक एक के बाद एक सामने आया है. साकिब सलीम इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. रेस 3 से साकिब सलीम का ये पहला लुक है जो दर्शकों के सामने आया है. इस लुक में साकिब सलीम एक्शन हीरो लग रहे हैं. फिल्ममेकर्स ने साकिब सलीम के किरदार के बारे में भी बताया है. साकिब फिल्म में सूरज नाम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.

सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से साकिब सलीम का लुक शेयर किया है. साथ ही उन्होंन लिखा साकिब को फिल्म में किरदार के बारे में लिखा है. साकिब फिल्म में एंग्री यंग मैन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. रेस 3 में सलमान खान- सिकंदर, जैकलीन- जसिका, बॉबी- यश और डेसी- शाह संजना, साकिब सलीम- सुरज किरदार की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में इन सितारों के अलावा अनिल कपूर भी नजर आएंगे. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्ममेकर्स अनिल कपूर का लुक रिवील करेंगे. अनिल कपूर के फैंस उनके लुक को लेकर काफी उत्साहित हैं. क्योंकि अनिल कपूर ही ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने फिल्म रेस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों में काम किया है.

बॉलीवुड में साकिब सलीम पहली बार सलमान खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. साथ ही साकिब की यह पहली एक्शन फिल्म होगी. साकिब इससे पहले तापसी पन्नु के फिल्म दिल जंगली में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म लव स्टोरी पर आधारित हैं. रेस 3 को रेमो डीजूसा ने डायेरक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले काफी दिनों से चल रही है. ये फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म की अभी तक की दोनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं. रेस 3 में सलमान खान का नाम जुड़ जाने से लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अपने 30वें जन्मदिन पर कंगना रनौत ने किया ऐसा काम जिससे सालों साल उन्हें याद रखा जाएगा

जानिए आलिया भट्ट की फैमिली और फ्रेंड्स के बारे में कुछ अनछुए पहलू

दीपिका पादुकोण के साथ विज्ञापन करने से विराट कोहली ने किया इनकार! आरसीबी को लगा करोड़ों का चूना

Tags

Advertisement