Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sapna Choudhary Valentine day Special Song Tu Meri Mumtaz: सपना चौधरी का गाना तू मेरी मुमताज सोशल मीडिया पर वायरल, अब तक 70 लाख व्यूज

Sapna Choudhary Valentine day Special Song Tu Meri Mumtaz: सपना चौधरी का गाना तू मेरी मुमताज सोशल मीडिया पर वायरल, अब तक 70 लाख व्यूज

Sapna Choudhary Valentine day Song Tu Meri Mumtaz: सपना चौधरी का गाना तू मेरी मुमताज सोशल मीडिया पर वायरल, अब तक 70 लाख व्यूज वीडियो को मिल चुके हैं. हाल ही में मेरी आंख्या का यो काजल फेम सपना चौधरी ने फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. सपना चौधरी को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement
Sapna Choudhary Song Tu Meri Mumtaz
  • February 12, 2019 2:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वैलेन्टाइन वीक पर हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के कई गाने वायरल हैं. सिंगर- डांसर सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर वैलेन्टाइन वीक के मौके पर खूब ट्रेंड करते हैं. इस वैलेन्टाइन सपना चौधरी मुमताज बनी हुईं हैं. सपना चौधरी का गाया फेमस गाना तू मेरी मुमताज को उनके फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं. सपना चौधरी के हर गाने पर लाखों व्यूज मिलते हैं. सपना चौधरी के इस गाने पर अब तक 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. प्यार के रंग से सराबोर सपना चौधरी ने इस गाने में पिंक कलर की सलवार- कमीज पहन रखी है. पिंक कलर की लहेरिया चुन्नी में जब सपना चौधरी ठुमके लगातीं हैं तो उनके फैन्स की जान पर बन आती है. गाने के बोल मैं तेरा शाहजहां तू मेरी मुमताज पर सपना चौधरी ने कमाल का डांस किया है.

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी किसी भी बड़े सेलिब्रिटी से बिल्कुल ही कम नहीं हैं. उनके हर शो में उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंचते हैं. सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सपना अब सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित महीं रह गईं हैं बल्कि उनके फैन्स अब मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी हैं और सपना अब वहां जाकर भी शोज कर रहीं हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=xdMPd6Z5yEI

अभी हाल ही में मेरी आंख्या का यो काजल फेम सपना चौधरी ने फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. सपना चौधरी को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=9pqhtlxd-5A

https://www.instagram.com/p/BtgGNVlg6Ok/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtllAsIh3iK/?utm_source=ig_embed

Tags

Advertisement