नई दिल्ली, Sapna Choudhary Pushpa Mimicry अपने देसी डांस के लिए जानी जाने वाली सपना चौधरी की खूब फैन फॉलोविंग है. इनकी हर एक अदा इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. इसी बीच मोस्ट सेंसेशनल फिल्म पुष्पा के लिए इनकी एक मिमिक्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सपना की लाखो करोड़ो की फैन फॉलोविंग है. उनकी हर एक वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल होती है. इसी बीच इन दिनों वायरल होती फिल्म पुष्पा भी लोगो के बीच खूब पसंद की जा रही है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्टाइल भी लोगों के बीच काफी चर्चा में है. उन्ही के एक डायलॉग को कॉपी करती सपना चौधरी ने अब अपने फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया है.
वीडियो में सपना ने मेहरून रंग का सूट पहना है. अपने देसी लुक में सपना ने सर पर पल्ला भी लिया हुआ है. जिससे उनकी पर्सनालिटी और भी निखर कर आ रही है. डायलॉग शुरू होते ही सपना सर को पल्ले से ढकती हैं और फिर अल्लू के अंदाज़ में डायलॉग बोलती हैं. उनका ये रफ़ स्टाइल फैंस के बीच बेहद पसंद किया जा रहा है.
सपना के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमैंट्स कर रहे है. फैंस की प्रतिक्रिया तो वीडियो के शेयर नंबर्स से भी पता चल रहे है. वीडियो को अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा व्यूज मिल चुके है. सपना के रफ़ अंदाज़. पर एक फैन लिखते हैं, ‘आप तो छा गयी.’ देखा जाए तो उनके फैन की ये बात तो सच ही है. दुसरे फैन ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘सपना का देसी स्वैग’.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…