Sapna Choudhary Photo: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की लंबी चौड़ी लिस्ट है. फिलहाल सपना चौधरी ने अपनी एक के बाद एक कई सेक्सी फोटो शेयर की हैं जिसमें सपना चौधरी का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sapna Choudhary Photo: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों के लाखों दीवाने है. हरियाणा से लेकर यूपी बिहार पंजब में उनके चाहने वालों की लंबी चौथी लिस्ट है. सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी काफी एक्टिव रहती हैं और यहां पर उनकी एक से बढ़कर एक सेक्सी फोटो देखने को मिलती हैं. फिलहाल सपना चौधरी ने अपनी एक के बाद एक कई फोटो शेयर की हैं जिसमें सपना चौधरी का दिलकश अंदाज देख आप नजरें नहीं फेर पाएंगे.
सपना चौधरी इस लेटेस्ट फोटो में हाई हिल्स के साथ लॉन्ग स्कर्ट और शर्ट को टक इन की नजर आ रही हैं. सपना चौधरी की इस फोटो में गजब का सेक्सी लुक देती दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस से जब से सपना चौधरी ने वापसी की है उनके हाव भाव और अंदाज में गजब का परिवर्तन आया है. सपना चौधरी का ये बदला बदला अंदाज उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं बिग बॉस से वापसी के बाद तो मानों सपना चौधरी की किस्मत ही बदल गई है. हरियाणवी गानों का तो उन्हें जमकर ऑफर मिल रही रहा है साथ ही भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड गानों में भी सपना चौधरी का जलवा देखने को मिल रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=SQ9ONZnbXAw
सपना चौधरी का हाल ही में रिलीज हुआ गाना राम की सू में उनका हरियाणवी अंदाज हर किसी को पसंद आया. सपना चौधरी के इस गाने ने यू ट्यूब पर जमकर धमाल मचाया इसके अलावा सपना चौधरी के सुपर स्टार गाना भी यू ट्यूब पर धमाका मचा रहा है. सपना चौधरी अपने डांस के साथ साथ अपने गानों के लिए भी पसंद की जाती हैं.
https://www.instagram.com/p/Bo3GydIhhfY/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary
https://www.instagram.com/p/BowhP25BsQ7/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary
https://www.instagram.com/p/BojteeZBPwi/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary
https://www.instagram.com/p/BoQNORFhheI/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary
Sapna Choudhary Photo: सपना चौधरी का महाराष्ट्रीयन लुक बजा देगा फैंस के दिलों की घंटी