Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सपना चौधरी के लेटेस्ट डांस वीडियो को देख फैंस बोले- तेरे नजर लग जाएगी

सपना चौधरी के लेटेस्ट डांस वीडियो को देख फैंस बोले- तेरे नजर लग जाएगी

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर अपने सेक्सी डांस वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. सपना चौधरी का हॉट डांस तेरी नजर न लग जाएगी सॉन्ग वाला खूब वायरल हो रहा है. बता दें आज सपना चौधरी अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं.

Advertisement
Sapna Choudhary latest dance video
  • September 25, 2018 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर अपने सेक्सी डांस वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी का थ्रो बैक वीडियो धमाल मचा रहा है. यह वीडियो बेशक पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को खूब एंटरनेट कर रहा है. इसकी वजह से सपना चौधरी का पुराना अंदाज. इस वीडियो में सपना चौधरी तेरी नजर न लग जाएगी गाने पर ठुमके लग रही हैं.

सपना चौधरी ने का ये वीडियो उनके फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है. जिसे बीते रविवार को पोस्ट किया गया. सपना चौधरी इस वीडियो में किसी इवेंट में परफॉरमेंस देती नजर आ रही हैं. इस वह काफी फिट और सेक्सी लग रही हैं. इस डांस वीडियो उनके डांस स्टेप भी काफी नए हैं, इस बात को गौर करते हुए उनके फैंस ने खूब कमेंट्स किए हैं.

बता दें सपना चौधरी का आज जन्मदिन भी हैं. सपना चौधरी का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले में 1990 में जन्म हुआ था. जब वह 18 साल की थीं उस दौरान उनके पिता का देहांत हो गया था. सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. हालांकि सपना चौधरी को पहचान हरियाणवी सॉन्ग सॉलिड बॉडी रै से पॉपुलैरिटी मिली थीं.

https://www.instagram.com/p/BoAsbUdnL_v/?taken-by=itssapnach0udhary

https://www.instagram.com/p/BoBZASynlfg/?taken-by=itssapnach0udhary

https://www.instagram.com/p/BoBZLvCn6HA/?taken-by=itssapnach0udhary

https://www.instagram.com/p/BoBZS6RHkBj/?taken-by=itssapnach0udhary

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बर्थडे पर हिना खान और लव त्यागी ने दिया ये खास गिफ्ट

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के जन्मदिन पर देखें उनके 10 बेहतरीन डांस वीडियो

Tags

Advertisement