Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: भाई की शादी में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट ने भी की शिरकत

Video: भाई की शादी में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट ने भी की शिरकत

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के भाई की शादी में नजर आये बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट. अर्शी खान, मेहजबी सिद्दीकी, और आकाश ददलानी ने शादी में जमकर मस्ती की. शादी में सपना काफी ग्लैमर लग रही थीं और उन्होंने जमकर डांस भी किया.

Advertisement
  • April 16, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और बिग बॉस 11 फेम सपना चौधरी के भाई करण चौधरी की शादी 14 अप्रैल को हुई. शादी में परिवार के अलावा बिग बॉस 11 के कई कंटेस्टेंट भी नजर आये. अर्शी खान, मेहजबी सिद्दीकी, और आकाश ददलानी काफी मस्ती करते हुए देखा. इन सभी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है. जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. भाई की शादी में सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए.  

14 अप्रैल को सपना चौधरी के भाई की शादी हुई जिसमें बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट पहुंचे. अर्शी खान के साथ मेहजबी सिद्दीकी, और आकाश ददलानी काफी मस्ती करते हुए देखे. बिग बॉस के घर में सपना के साथ अर्शी की दोस्ती ज्यादा नहीं दिखी लेकिन तमाम गिले शिकवे भूला कर अर्शी खान शादी में पहुंचीं. वही बिग बॉस के घर में ज्यादा समय तक ना टिक सकी मेहजबी सिद्दीकी को भी देखा गया. अकाश ददलानी शादी में काफी मस्ती करते हुए नजर आये इनकी फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=iSvqbt7zDVI&feature=youtu.be

भाई की शादी में सपना काफी ग्लैमर लुक में नजर आ रही हैं. सपना ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुए है जो कि काफी खूबसूरत लग रहा है. सपना के साथ अर्शी भी बहुत सुंदर लग रही हैं. वही मेहजबी सपना की भाभी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. आपको पता होगा कि सपना जल्द ही फिल्म ‘नानू की जानू’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं वहीं फिल्म ‘जर्नी ऑफ भैंगओवर’ में सपना आइटम नंबर करती दिखेंगी.

https://www.youtube.com/watch?v=9lKI5b2dGWM&feature=youtu.be

Video: सुल्तान का सामने आया ये अनसीन वीडियो, बैक फ्लिप करते नजर आए सलमान खान

अक्षय कुमार ने केसरी के लेटेस्ट लुक के साथ फैन्स को दी बैसाखी की शुभकामनाएं

 

 

Tags

Advertisement