Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सपना चौधरी ने भोजपुरी गाने पर रवि किशन के साथ जमकर लगाए ठुमके

Video: सपना चौधरी ने भोजपुरी गाने पर रवि किशन के साथ जमकर लगाए ठुमके

सपना चौधरी ने एक लाईव परफॉर्मेंस के दौरान भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया और उनके साथ मंच पर उनका साथ दिया भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन. मंच पर दोनों की जोड़ी ने अपने डांस से धमाल मचा दिया और वहां मौजूद दर्शकों ने उनकी परफॉर्मेंस पर खूब तालियां बजाई.

Advertisement
sapna chodhary dance with ravi kishan
  • July 26, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों में जलवे बिखेर रही हैं. आए दिन सपना कई मंच पर डांस करती नजर आती हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना हरियाणवी नहीं भोजपुरी फिल्मों के गाने पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं, इतना ही नहीं सपना ने अपने साथ भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन को भी डांस करने को मजबूर कर दिया. सपना और रवि किशन की जोड़ी एक लाईव परफॉर्मेंस में डांस करती नजर आई. दोनों की जोड़ी को देख वहां मौजूद दर्शक जमकर तालियां बजाने लगे.

बिग बॉस के बाद सपना चौधरी के चाहने वालों की फेहरिस्त में काफी इजाफा हो गया है. सपना के गानों पर हरियाणा को झूमता ही था लेकिन अब बाकी जगहों पर भी पार्टी में सपना के गानों पर लोग झूमते नजर आते हैं. यहां भी जब रवि किशन के साथ सपना ने ठुमके लगाना शुरू किया हर कोई उनकी लचती कमर का कायल हो गया. सपना ने भोजपुरी के अलावा हरियाणवी गानों पर भी डांस किया. सपना के इस डांस ने महफील को और रंगीन बना दिया.

बता दें सपना बॉलीवुड से लेकर पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में आईटम नंबर करती नजर आ चुकी हैं. सपना चौधरी के ये गाने सुपर डूबर हिट हो चुके हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद सपना की किस्मत बुलंदियों पर है, इतना ही नहीं राखी सावंत और अर्शी खान के साथ उनकी दोस्ती भी काफी गहरी हो गई है. कई मौकों पर इन तीनों को साथ देखा जा चुका है. यहां तक की बनारस की एक शादी में ये तीगड़ी जमकर डांस करती नजर आईं.

सपना चौधरी के रेट्रो लुक ने फैंस को किया दीवाना, बालों में लाल गुलाब लगाए इस अंदाज में ढा रही हैं कहर     

Arshi Khan Photos: नाइटी छोड़ बिकिनी में शेयर की अर्शी खान ने बोल्ड फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=SQ9ONZnbXAw

https://www.youtube.com/watch?v=VHJ9m0-3d94

 

Tags

Advertisement