Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sapna Choudhary Dance Video: तेरे ठुमके गाने पर परफॉर्म करती सपना चौधरी ने अपने देसी डांस से स्टेज पर लगाई आग

Sapna Choudhary Dance Video: तेरे ठुमके गाने पर परफॉर्म करती सपना चौधरी ने अपने देसी डांस से स्टेज पर लगाई आग

Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी ड़ांसर सपना चौधरी का नया ड़ांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो तेरे ठुमके गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं.

Advertisement
Sapna Choudhary’s latest Instagram dance video on Tere Thume song Set the internet on fire
  • January 7, 2019 1:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणा की मशहूर सेक्सी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने देसी ठुमकों के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं चाहे वो ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन. आएदिन सपना चौधरी ने परफॉर्मेंस और गाने के सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सपना चौधरी के फैन्स तो उनके सेक्सी डांस मूव्स के दीवाने हैं, तभी सपना के सभी वीडियो यूट्यूब पर गर्दा उड़ाते हैं और जहां भी वो परफॉर्म करती हैं वहां चारों तरफ से केवल सीटियों और तालियों की आवाज से माहौल गूंज उठता है. इस बीच सपना का नया सेक्सी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हरियाणवी सॉन्ग जाट के ‘दिल के भीतर तू क्यों आग लगावे से’ गाने पर जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं.

दरअसल, सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram)पर एक नया सेक्सी वीडियो  शेयर किया है. इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं. सपना हरियाणवी सॉन्ग तेरे ठुमके पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. रेड सूट पहने सपना चौधरी के सेक्सी मूव्स फैन्स की धड़कनें तेज कर रही हैं. इसके अलावा वीडियो में सपना तेरी आंख्यां का यो काजल गाने पर भी झूमती दिख रही हैं. 

कुछ ही देर पहले शेयर किया गया सपना चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारो फैन्स इसे लाइक भी कर चुके हैं. बता दें कि सपना चौधरी का यह गाना तेरे ठुमके अभय देवल की फिल्म नानू की जानू का है. फिल्म में सपना चौधरी तेरे ठुमके गाने पर स्पेशल आइटम नंबर (Sapna Choudhary Item No) करती दिखी थीं.

https://www.instagram.com/p/BsSn2I0lsMc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Sapna Choudhary Video: चाची राम राम के सेट से सपना चौधरी का सामने आया देसी अवतार, नीले चश्मे में दिखा स्वैग

Sapna Choudhary Dance Video: फैमिली फंक्शन में ढोल पर सपना चौधरी का भांगड़ा मूव्स देख थिरकने लगेंगे आपके भी पैर

Tags

Advertisement