Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने ने मचाई धूम, अभय देओल के साथ सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके

Video: ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने ने मचाई धूम, अभय देओल के साथ सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके

अभय देओल की हॉरर और कॉमेडी अपकमिंग फिल्म 'नानू की जानू' का पहला गाना 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' रिलीज कर दिया गया है. 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गाने ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गानें में सपना चौधरी अभय देओल के साथ हरियाणवी स्टाइल में जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गाना सपना चौधरी और अभय देओल
  • April 4, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं और मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आ रही हैं. सपना चौधरी हाल में ‘वीरे की वेडिंग’ फिल्म के सॉन्ग ‘हट जा ताऊ’ में नजर आई थीं. अब सपना चौधरी और अभय देओल के साथ जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. दरअसल अभय देओल की अपकमिंग फिल्म ‘नानू की जानू’ में सपना चौधरी आइटम नंबर करती हुई नजर आ रही हैं. ‘नानू की जानू’ से सपना चौधरी के ठुमके से भरपूर यह गाना ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.

जी हां अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ का पहला गाना ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में सपना चौधरी के साथ बॉलीवुड एक्टर अभय देओल जोरदार ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ‘नानू की जानू’ के इस गाने में सपना चौधरी के हरियाणवी गाने और डांस का तड़का देखने को मिल रहा है. वहीं सपना के साथ अभय देओल भी ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने में शानदार परफॉर्म करते नजर आ रहें.

अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ के इस गाने को मंगलवार को ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. गाने में सपना चौधरी और अभय देओल के ठुमके को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने को यूट्यूब पर अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. ‘नानू की जानू’ के गाने ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. बता दें कि इससे पहले अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था.

Photos: क्वांटिको 3 से सामने आया प्रियंका चोपड़ा का नया लुक, हाथ में गन थामें टीम के साथ मिशन के लिए दिखीं तैयार

बाहुबली के राइटर लिख रहे हैं RSS के इतिहास और उपलब्धियों पर फिल्म, संघ के लोगों से कर रहे हैं मुलाकात !

https://youtu.be/Wuhr3kgMnZw

Tags

Advertisement