Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sapna Chaudhary Viral Song: सपना चौधरी के गाने ‘तेरे ठुमके’ ने लगाई आग, फैंस हुए सपना के ठुमके के दीवाने, देखे वीडियो

Sapna Chaudhary Viral Song: सपना चौधरी के गाने ‘तेरे ठुमके’ ने लगाई आग, फैंस हुए सपना के ठुमके के दीवाने, देखे वीडियो

Sapna Chaudhary Viral Song: फिल्म 'नानू की जानू' का सपना चौधरी का गाना 'तेरे ठुमके' का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सपना का गाना 'तेरे ठुमके' को फैंस बेहद प्यार दे रहे है. फिल्म 'नानू की जानू' में बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और पत्रलेखा के हॉरर कॉमेडी फिल्म है.

Advertisement
Tere Thumke songs
  • March 13, 2021 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ हरियाणवी छोरी, डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आती रहती है. जब वो स्टेज पर आती है तो लोग उनके ठुमकों के दीवाने हो जाते हैं. फैंस अपना आपा खो बैठते है. सपना का अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल होता रहता है और स्टेज शो भी करती रहती है. वो इस कदर मशहूर है कि उनके ठुमको को देख कर लोग खुद झूमने पर मजबूर हो जाते है. सपना के हर स्टेज शो को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो जाती है. इन दिनों फिल्म ‘नानू की जानू’ का सपना चौधरी का गाना ‘तेरे ठुमके’ का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इन दिनों सपना का गाना ‘तेरे ठुमके’ को फैंस बेहद प्यार दे रहे है. फिल्म ‘नानू की जानू’ में बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और पत्रलेखा के हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म से सपना चौधरी का गाना तेरे ठुमके बहुत वायरल हो रहा है. वैसे तो सपना के गाने का क्रेज सिर्फ हरियाणा में ही नही बल्कि पूरे देश में है. तो इसी वजह से सपना का गाना तेरे ठुमके सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखिए सपना चौधरी का ये गाना.

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और पत्रलेखा की फिल्म नानू की जानू ने बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखाया था लेकिन सपना के गाने की वजह से बेहद पसंद किया जाता है. अपना के ठुमको के वजह से ही यह गाना आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.

Alia Bhatt Birthday Celebration: कोरोना संक्रमित रणबीर कपूर चलते इस साल बर्थडे नहीं मनाएंगी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट

Sapna Chaudhary Viral Dance Video: सपना चौधरी ने ‘गजबन पानी’ गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने

 

Tags

Advertisement