मुंबई: सपना चौधरी बिग बॉस के घर से बाहर आ गई हैं. सपना के प्रशंसक इस बात से जहां खासे निराश हैं तो वहीं सपना की खुशी देखते ही बन रही है. इंडिया न्यूज चैनल पर उन्होंने बताया था कि बिग बॉस में 56 दिन काफी तनाव भरे रहे, साथ ही चैनल पर वो कहती नजर आई थी कि मेरी लाइफ मे बहुत कुछ बदलने वाला है धीर-धीरे आपको पता चलेगा. सपना की इस बात से लोग हवा में तीन चलाने लगे हैं कि कहीं सपना बॉलीवुड का तो रुख नहीं करने जा रही हैं. क्योंकि रेमो डीसूजा उनके ठुमके से काफी इंप्रेस हैं और उन्होंने सपना के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है. तो क्या रेमो की फिल्म रेस 3 में सलमान खान के साथ सपना चौधरी लगा सकती हैं ठुमके.
हालांकि इस बात की पुष्टि न ही रेमो ने की है न सलमान और न ही सपना ने. अब देखना होगा कि रेमो सपना को अपनी किस फिल्म में आइटम नंबर करवाते हैं. आपको बता दें बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना ने बहुत सारे खुलासे किए. सपना डांसर्स को लेकर लोगों की रुढि़वादी सोच को बहलना चाहती हैं इस बात का भी जिक्र उन्होंने किया और बिग बॉस में जानें का उनका उद्देश्य ही यही था. उनका शांत हो जाना घर से बाहर आने की वजह बना, हालांकि बिग बॉस के घर से जाते-जाते सपना ने अपने जो तेवर दिखाए उसे देखने के बाद सपना के चाहने वालों की उनके लिए सोच बदल ही गई होगी.
खैर हवा में यह अपवाह जोरो पर है कि सपना सलमान के साथ रेस 3 में ठुमके लगाती नजर आएंगी, तो आपके साथ हम भी इंतजार करते हैं इसके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का. फिलहाल आपको बता दें कि फिल्म रेस 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस और बॉबी देओल नजर आएंगे. अभी तो सलमान के फैंस उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है का इंतजार कर रहे हैं जो क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आएंगी.
आखिर क्यों मुंह छुपाकर घूम रहा है कपिल शर्मा शो का ये फेमस कॉमेडियन
रेस-3 के लिए पहली बार जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं बॉबी देओल, बॉडी देखकर रह जाएंगे दंग
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…