Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की ‘रेस 3’ में सपना चौधरी लगाएंगी ठुमके !

सलमान खान की ‘रेस 3’ में सपना चौधरी लगाएंगी ठुमके !

सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में सपना चौधरी के आइटम नंबर की चर्चा जोरो पर हो रही है, हालांकि इस बात की पुष्टि फिलहाल हुई नहीं है. रेस 3 के निर्देशक रेमो डीसूजा ने बिग बॉस के मंच पर सपना के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी तब से ये कयास लगाया जा रहा है कि क्या रेमो की आने वाली फिल्म में सपना करेंगी आइटम नंबर.

Advertisement
Race 3 Sapna Chaudhary
  • November 28, 2017 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सपना चौधरी बिग बॉस के घर से बाहर आ गई हैं. सपना के प्रशंसक इस बात से जहां खासे निराश हैं तो वहीं सपना की खुशी देखते ही बन रही है. इंडिया न्यूज चैनल पर उन्होंने बताया था कि बिग बॉस में 56 दिन काफी तनाव भरे रहे, साथ ही चैनल पर वो कहती नजर आई थी कि मेरी लाइफ मे बहुत कुछ बदलने वाला है धीर-धीरे आपको पता चलेगा. सपना की इस बात से लोग हवा में तीन चलाने लगे हैं कि कहीं सपना बॉलीवुड का तो रुख नहीं करने जा रही हैं. क्योंकि रेमो डीसूजा उनके ठुमके से काफी इंप्रेस हैं और उन्होंने सपना के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है. तो क्या रेमो की फिल्म रेस 3 में सलमान खान के साथ सपना चौधरी लगा सकती हैं ठुमके.

हालांकि इस बात की पुष्टि न ही रेमो ने की है न सलमान और न ही सपना ने. अब देखना होगा कि रेमो सपना को अपनी किस फिल्म में आइटम नंबर करवाते हैं. आपको बता दें बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना ने बहुत सारे खुलासे किए. सपना डांसर्स को लेकर लोगों की रुढि़वादी सोच को बहलना चाहती हैं इस बात का भी जिक्र उन्होंने किया और बिग बॉस में जानें का उनका उद्देश्य ही यही था. उनका शांत हो जाना घर से बाहर आने की वजह बना, हालांकि बिग बॉस के घर से जाते-जाते सपना ने अपने जो तेवर दिखाए उसे देखने के बाद सपना के चाहने वालों की उनके लिए सोच बदल ही गई होगी.

खैर हवा में यह अपवाह जोरो पर है कि सपना सलमान के साथ रेस 3 में ठुमके लगाती नजर आएंगी, तो आपके साथ हम भी इंतजार करते हैं इसके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का. फिलहाल आपको बता दें कि फिल्म रेस 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस और बॉबी देओल नजर आएंगे. अभी तो सलमान के फैंस उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है का इंतजार कर रहे हैं जो क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आएंगी.

आखिर क्यों मुंह छुपाकर घूम रहा है कपिल शर्मा शो का ये फेमस कॉमेडियन

रेस-3 के लिए पहली बार जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं बॉबी देओल, बॉडी देखकर रह जाएंगे दंग

https://youtu.be/hVMCgblSP1Y

 

Tags

Advertisement