Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sapna Chaudhary Dance Video: ‘गजबन पानी ने चली’ गाने की डांसर सपना चौधरी के धमाकेदार डांस वीडियो को मिल चुके 24 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Sapna Chaudhary Dance Video: ‘गजबन पानी ने चली’ गाने की डांसर सपना चौधरी के धमाकेदार डांस वीडियो को मिल चुके 24 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Sapna Chaudhary Dance Video: सपना का हरियाणवी सॉन्ग गजबन पानी ने चली पर डांस कर रही है और वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. गजबन पानी ने चली डांस वीडियो यूट्यूब पर रिकॉर्ड्स तोड़ रही है.

Advertisement
sapna-choudhary-_
  • March 20, 2021 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी जब डांस करती है तो लोग उनके ठुमकों के दीवाने हो जाते हैं. हरियाणवी छोरी सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही फैंस अपना आपा खो बैठते है. सपना का अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल होता रहता है और धमाल मचाती रहती है.

बता दें कि सपना का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. हाल ही में सपना का हरियाणवी सॉन्ग गजबन पानी ने चली पर डांस कर रही है और वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. गजबन पानी ने चली डांस वीडियो यूट्यूब पर रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. इसे अब तक 24 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अभी भी इसके रिकॉर्ड्स टूटते जा रहे है.

https://youtu.be/Q3GX2BNZXcg

सपना के ठुमको पर जवान से लेकर बुजुर्ग तक फिदा हो जाते है तो वहीं बच्चे सपना के स्टेप्स को कॉपी करते है. गजबन पानी ने चली गाने को मुकेश जजी ने लिखा है और विश्वजीत चौधरी ने इस गाने को गाया है. सपना के इन दिनों कई नए नए गाने रिलीज हो रहे है. हाल ही में सपना का नया गाना ‘छम्मक छल्ला’ रिलीज हुआ है. ये गाना सोशल मीडिया पर कहर मचा रहा है.

Mouni Roy Viral Dance Video: मौनी रॉय ने अपनी छह डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, फैंस हुए दीवाने

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Viral video: अभिषेक बच्चन भरे इवेंट मे ऐश्वर्या राय बच्चन का हाथ खींच चल पड़े थे, सबके उड़ गए होश

Tags

Advertisement