नई दिल्ली : स्टेज शो से लेकर बॉलीवुड में काम मिलने तक सपना चौधरी का करियर काफी विवादों से घिरा रहा है. बिग बॉस शो से उनके सपनों को नई उड़ान जरूर मिली लेकिन उनके जीवन से मुसीबतें कभी खत्म नहीं हुई. ऐसा ही आज कल उनके साथ हो रहा है जहां वह साल 2018 […]
नई दिल्ली : स्टेज शो से लेकर बॉलीवुड में काम मिलने तक सपना चौधरी का करियर काफी विवादों से घिरा रहा है. बिग बॉस शो से उनके सपनों को नई उड़ान जरूर मिली लेकिन उनके जीवन से मुसीबतें कभी खत्म नहीं हुई. ऐसा ही आज कल उनके साथ हो रहा है जहां वह साल 2018 के एक शो विवाद को लेकर इस समय कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. 30 सितंबर को उन्हें कोर्ट ने पेश होने का फरमान सुनाया है. आज हम आपको सपना चौधरी के जीवन से जुड़े कई विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप शायद परिचित ना हों.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इस समय अपने साल 2018 के केस को लेकर चर्चा में हैं. उनपर इल्जाम था कि सपना चौधरी पैसे लेकर शो के लिए नहीं पहुंचीं. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 30 सितंबर को पेश होने का आर्डर दिया है. बता दें, लखनऊ में होने वाले इस शो को लेकर लोगों ने एडवांस टिकट तक बुक करवाई थी जिसके बाद सपना शो करने नहीं पहुंची थी इसी बात को लेकर ऑर्गनाइजर ने सपना पर केस कर दिया था.
साल 2016 में सपना चौधरी ने एक स्टेज शो के दौरान ‘सांग बिगड़ग्या जातां’ गाने पर परफॉर्म किया था. इस गाने को लेकर एक शख्स ने सपना चौधरी पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद सपना पर FIR तक दर्ज़ हो गई थी. बाद में खबर आई थी कि इससे परेशान होकर सपना ने जहर तक खाने की कोशिश की थी. सपना का एक सुसाइड नोट भी सामने आया था जिसमें इस बात का ज़िक्र था.
इसके अलावा सपना चौधरी एक बार कॉपीराइट केस में भी फंस चुकी हैं. इस केस में सपना समेत करीब 16 लोगों के खिलाफ 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया था. इसके बाद फिल्म वीरे की वेडिंग में हट जा ताऊ गाना भी सपना को देख कर ही बनाया गया था जिस गाने के ओरिजनल मेकर ने फिल्म मेकर पर आपत्ति जताई थी. इसे लेकर सपना चौधरी को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा था.
इसके अलावा साल 2018 में सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वाइन की खबर ने भी काफी विवाद खड़ा किया था. दरअसल सपना और कांग्रेस अध्यक्ष की मुलाकात को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे. इस मुलाकात को लेकर ऑपोजिशन पार्टी के एक नेता ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सपना चौधरी ने वीर साहू के साथ शादी की थी जो उनके फैंस के सामने अचानक आई थी. उनके बेटे के जन्म के बाद इस बात को लेकर खुलासा हुआ था जिसके बाद सपना ने बाद में बताया था कि उनके परिवार में किसी की मौत के बाद उन्होंने सिंपल तरीके से शादी कर ली थी.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर