Sapna Choudhary blessed with a baby boy: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बनी मां, जनवरी में इनसे रचाई थी शादी

Sapna Choudhary blessed with a baby boy : बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स और मशहूर डांसर सपना चौधरी मां बन गईं हैं. उनके घर बेटे ने जन्म लिया है. सपना के पति वीर साहू ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकरी दी. सपना के मां बनने की खबर से फैंस जितना खुश हैं, उतने ही शॉक्ड भी हैं. क्योंकि सपना ने अपनी शादी को सबसे छुपाकर रखी थी.

Advertisement
Sapna Choudhary blessed with a baby boy: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बनी मां, जनवरी में इनसे रचाई थी शादी

Aanchal Pandey

  • October 7, 2020 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. Sapna Choudhary blessed with a baby boy: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स और मशहूर डांसर सपना चौधरी मां बन गईं हैं. उनके घर बेटे ने जन्म लिया है. सपना के पति वीर साहू ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकरी दी. सपना के मां बनने की खबर से फैंस जितना खुश हैं, उतने ही शॉक्ड भी हैं. क्योंकि सपना ने अपनी शादी को सबसे छुपाकर रखी थी. अब आपके मन में बहुत से सवाल उठ रहे होंगे की सपना की शादी किससे हुई कब हुई. तो हम आपको बताते हैं सपना की शादी के बारे में.

सपना और वीर साहू  चार सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इसी साल जनवरी में गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गए. वहीं सपना की तरह ही वीर साहू भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.  वह आए दिन सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट्स करते रहते हैं
जब उनके फैंस ने सवाल पूछने शुरू किए तो सपना  के पति वीर साहू फेसबुक पर आए और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. वीर साहू ने वीडियो में कहा कि ‘किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह से लोगों का दखल देना क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?’ हालांकि इनकी शादी से पहले अक्सर दोनों का नाम जोड़ा जाता रहा है लेकिन ना तो सपना और ना ही वीर ने कभी इसकी पुष्टि की थी.

जमींदार परिवार से तालुक रखते हैं वीर

बता दें वीर हिसार के बड़े जमींदार परिवार से हैं. सपना चौधरी की तरह वीर साहू भी जाट समुदाय से हैं. वीर को फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग का काफी शौक है. सपना का मायका बहादुरगढ़ से सटे दिल्ली के कस्बे नजफगढ़ में है, जबकि उनका ससुराल हिसार में है.

वीर एक परफ़ॉर्मर, सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. उन्हें भी अपनी सिंगिंग के लिए जाना जाता है. वीर को खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017), यार लैडलोड (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) के लिए जाना जाता है.

https://www.instagram.com/p/CEMr74agvRt/

https://www.instagram.com/p/CCRQ1rfFe1N/

https://www.facebook.com/veersahuofficial/videos/356103582407127/

Bigg Boss 14 Day 3 Preview: टास्क के बीच गौहर, सिद्धार्थ और एजाज़ के बीच हुआ भयंकर झगड़ा, बिग बॉस देंगे दखल

Mirzapur Season 2 Trailer Released: मिर्ज़ापुर 2 का ट्रेलर रिलीज, गुड्डू पंडित कालीन भैया और मुन्ना से लेंगे बबलू पंडित की मौत का बदला 

Tags

Advertisement