बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का नया टीजर रिलीज हुआ है. संजू के इस टीजर में रणबीर कपूर संजय दत्त के मुन्ना भाई के अवतार में नजर आ रहे है. रणबीर कपूर की फिल्म संजू का नया टीजर संजय दत्त के मुन्ना भाई अवतार पर ही आधारित है. इसके अलावा संजू के इस टीजर में न रणबीर कपूर न सिर्फ मुन्ना भाई के अवतार में नजर आ रहे हैं, बल्कि बैकग्राउंड में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ गाने की धुन भी सुनाई दे रही हैँ. संजू के नए टीजर में रणबीर कपूर के अलावा बोमन ईरानी भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में संजू की तीसरा गाना ‘रुबी रुबी’ रिलीज किया गया था.
बता दें कि रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर, परवेश रावल स्टारर फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होने जा रही है. संजू के इस लेटेस्ट टीजर में रणबीर कपूर को देख कोई भी धोखा खा जाएगा कि ये संजय दत्त हैं या रणबीर. बता दें रणबीर ने इस फिल्म में संजय दत्त का अंदाज कॉपी करने के लिए जमकर मेहनत की है. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की फिल्म देखने की बेताबी को बढ़ा दिया है और इस टीजर को देखनें के बाद तो फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ गई है.
बता दें संजू में संजय दत्त की जिंदगी के कई राज से पर्दा उठेगा. संजय दत्त का ड्रग्स लेने वाला वो बुरा दौर हो या फिल्म जेल जाने और उनके जिंदगी के कई अफेयर्स हर दफ्न हो गए राज से निर्देशक राजकुमार हिरानी इस फिल्म में पर्दा उठाते नजर आएंगे. बता दें फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका परेश रावल निभा रहे हैं तो वहीं नरगिस दत्त की रोल में मनीषा कोईराला नजर आएंगी. फिल्म से सभी किरदारों के लुक सामने आ चुके हैं. फिल्म के कई गाने भी रिलीज हुए जिसे दर्शकों ने पसंद किया. खैर अब देखना होगा 29 जून को रिलीज होने वाली फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर कितने झंडे गाड़ती है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…