Sanju song Kar Har maidan fateh: राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू का दूसरा गाना ‘कर हर मैदान फतह’ रिलीज हो गया है. इस गाने को श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह ने गाया है. रणबीर कपूर की फिल्म संजू फिल्म में 29 जून को रिलीज हो गई.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लगातार फिल्ममेकर्स फिल्म के पोस्टर व अभिनेताओं का लुक रिवील कर रहे हैं. इसी बीच रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म संजू का आज दूसरा गाना रिलीज हो गया है. संजू फिल्म का दूसरा गाना ‘कर हर मैदान फतह’ को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है.
संजू फिल्म के दूसरे गाने ‘कर हर मैदान फतह’ को रविवार सुबह 11 बजे रिजील किया गया है. इस गाने को मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह ने आवाज दी है. इस गाने ने रिजीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. गाना रिलीज होने के कुछ मिनटों के अंदर इसे सैंकड़ों व्यूज मिल गएं. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
संजू फिल्म के दूसरे गाने को रिलीज करने से पहले फिल्ममेकर्स ने एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया था. जिसमें रणबीर कपूर दिखाई दिए. कभी मोशन पोस्टर तो कभी पोस्टर जारी कर फिल्म निर्माता संजू फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहे हैं. बता दें इससे पहले ये गाना शनिवार 11 बजे रिलीज होना था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ‘कर हर मैदान फतह’ को रिलीज नहीं किया गया था.
गौरतलब है कि संजू फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, दीया मिर्जा भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को प्रड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले प्रड्यूस किया जा रहा है. बता दें इससे पहले सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज हो रही है. रेस 3 सिनेमाघरों में 15 जून को रिलीज हो रही है. सभी जानते हैं कि सलमान खान की फिल्म कई हफ्ते तक सिनेमाघरों से नहीं हटती है, ऐसे में रणबीर कपूर की फिल्म के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
#KarHarMaidanFateh is out now and it is nothing but ❤❤
Listen to it here- https://t.co/22XKbpKW9H #Sanju #RanbirKapoor @rajkumarhirani @shreyaghoshal @FoxStarHindi @VVCFilms @tseries #Vikrammontrose #SukhwinderSingh #RajkumarHiraniFilms— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 10, 2018
#KarHarMaidaanFateh
#RanbirKapoor @shreyaghoshal @FoxStarHindi @VVCFilms @tseries #Vikrammontrose #SukhwinderSingh #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/967MOv7kWG— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 10, 2018
संजू का दूसरा गाना कर हर मैदान फतह आज नहीं रविवार को होगा रिलीज, आज तो इस पोस्टर ने मचाया धमाल
रणबीर कपूर की ‘संजू’ में संजय दत्त की दूसरी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी दीया मिर्जा