Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘संजू’ का दूसरा गाना ‘कर हर मैदान फतह’ आज नहीं रविवार को होगा रिलीज, आज तो इस पोस्टर ने मचाया धमाल

‘संजू’ का दूसरा गाना ‘कर हर मैदान फतह’ आज नहीं रविवार को होगा रिलीज, आज तो इस पोस्टर ने मचाया धमाल

Sanju song Kar Har maidaan fateh: संजय दत्त की बायोपिक संजू का शनिवार को दूसरा गाना रिलीज हो गया है. 'कर हर मैदान फतह' रिलीज को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत संजू फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
full song Kar Har Maidan Fateh
  • June 9, 2018 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू 29 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म का दूसरा गाना ‘कर हर मैदान फतह’ रविवार को रिलीज होगा. बता दें पहले ये गाना शनिवार 11 बजे रिलीज किया जाना था, लेकिन किंन्ही कारणों की वजहा से गाने की रिलीज डेट चेंज कर दी गई हैं. अब ये गाना 10 जून 11 बजे रिलीज किया जाएगा. फिल्ममेकर्स ने इस जानकारी के साथ नया मोशन पोस्टर भी शेयर किया.

राज कुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘संजू’ फिल्म के नया गाना को ‘कर हर मैदान फतह’ को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. ये फिल्म का अबतक का दूसरा गाना है. संजू फिल्ममेकर्स ने 9 जून को नया पोस्टर जारी किया है जिसमें रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर का ये लुक अभी तक का सबसे डिफ्रेंट लुक सामने आया है. बता दें रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में सोनम कपूर, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, दीया मिर्जा भी नजर आने वाले हैं.

गौरतलब है कि ‘संजू’ फिल्म के जरिए संजय दत्त की जिंदगी को बहुत ही नजदीकी से दिखाया गया है. फिल्म में संजय दत्त के उन पलों को भी शामिल किया है जिनके बारे में आज तक उनके फैंस अंजान थे. इस फिल्म को प्रड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले प्रड्यूस किया जा रहा है. फिल्म संजू में रणबीर कपूर के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. रणबीर को पहचानना मुश्किल है कि ये संजय दत्त हैं या रणबीर कपूर. 

रणबीर कपूर की ‘संजू’ में संजय दत्त की दूसरी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी दीया मिर्जा

Made in India Song: लाहौर और  बन जा मेरी रानी  के बाद गुरु रंधावा का नया रोमांटिक गाना

https://www.youtube.com/watch?time_continue=18&v=TfVXuR0VugM

Tags

Advertisement