Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SANJU Ranbir Kapoor: संजू में संजय दत्त की भी दिखेगी झलक, रणबीर कपूर के साथ स्पेशल गाने में करेंगे डांस

SANJU Ranbir Kapoor: संजू में संजय दत्त की भी दिखेगी झलक, रणबीर कपूर के साथ स्पेशल गाने में करेंगे डांस

SANJU Ranbir Kapoor: राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड रणबीर कपूर की संजू संजय दत्त के जीवन पर बनी है. फिल्म में रणबीर कूपर संजय दत्त के अलग अलग रोल में नजर आएंगे. लेकिन संजय दत्त ने इस फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस दी है. रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त फिल्म के एक गाने के लिए साथ आए हैं जिसकी तस्वीर सामने आई है. फोटो में रील और रियल संजय दत्त ब्लैक सूट पहने हैंडसम नजर आ रहे है.

Advertisement
sanjay dutt special appearnce in ranbir kapoor sanju
  • June 28, 2018 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर की संजू इस शुक्रवार 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो गई है. संजय दत्त की बायोपिक में संजू का रोल कर रहे रणबीर और उनके फैंस के लिए मेकर्स ने एक सरप्राइज रखा है जिसकी तस्वीर सामने आ गई है. फिल्म में संजय दत्त ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. संजय और रणबीर कपूर दोनों ब्लैक सूट बूट पहने गॉग्लस में काफी हैंडसम लग रहे है.

दोनों की इस फोटो और पीछे डांस कर रही डांसर्स को देख लग रहा हैं जैसे संजय और रणबीर दोनों फिल्म में किसी स्पेशल गाने में दिखाई देंगे. निर्माताओं ने कई महीनों तक इस राज को राज बनाए रखा लेकिन अब फैंस को संजय दत्त की बायोपिक में संजय को भी देखने का मौका मिलेगा. संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म में सुनील दत्त के रोल में परेश रावल, मनीषा कोईराला- नरगिस दत्त और दीया मिर्जा मान्यता दत्त के रोल में नजर आएंगे जो संजू के जीवन में खास मायने रखते है.

बीती रात रणबीर कपूर ने संजय दत्त के लिए फिल्म संजू की स्पेशल स्क्रीनिंग प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के ऑफिस में रखी थी. जहां पत्नी मान्यता दत्त और बहन प्रिया और नम्रता दत्त के साथ संजय पहुंचे. इस स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी पहुंची और संजू देखने के बाद  सोनी राजदान ने संजू रणबीर कपूर की तारीफ की है. रणबीर कपूर की पिछली फिल्म जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. अब रणबीर को अपनी इस फिल्मसंजू से काफी उम्मीदें है. 

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/

https://www.instagram.com/p/BkjmQpWhsal/?taken-by=ibollywoodlife

https://www.instagram.com/p/BkjmXx4BYjg/?taken-by=ibollywoodlife

Ranbir Kapoor Sanju Release LIVE Updates: रणबीर कपूर आज करेंगे संजू की स्पेशल स्क्रीनिंग, संजय दत्त के लिए होगा ये खास तोहफा

रणबीर कपूर की फिल्म संजू के बारे में वो 10 बातें जो आप नहीं जानते !

Tags

Advertisement