Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Poster: रणबीर कपूर की ‘संजू’ से मनीषा कोइराला का ये लुक देख ताजा हो जाएंगी नरगिस दत्त की यादें

Sanju Poster: रणबीर कपूर की ‘संजू’ से मनीषा कोइराला का ये लुक देख ताजा हो जाएंगी नरगिस दत्त की यादें

Sanju Poster: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का आज नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में मनीषा कोइराला का संजय दत्त की रियल मां नरगिस दत्त रूप में नजर आ रही हैंं. मनीषा कोइराला का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म 'संजू' संजय दत्त की रियर लाइफ पर बनी फिल्म है.

Advertisement
sanju-biopic-latest-poster-manisha-koirala-as-nargis
  • June 6, 2018 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ का आज नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में संजय दत्त की मां बनी मनीषा कोइराला का लेटेस्ट लुक सामने आया है. फिल्म ‘संजू’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का यह पोस्टर रिलीज किया है . इस पोस्टर में मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस के रूप में नजर आ रही हैं. अब तक संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ के कई पोस्टर रिलीज हो चुका हैं. जिसमें संजय दत्त के बॉलीवुड करियर से लेकर रियल लाइफ तक के लुक सामने आये हैंं. इस बायोपिक में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं.

बता दें कि, पोस्टर रिलीज करते हुए राजकुमार हिरानी ने लिखा है नरगिस रियल लाइफ में संजय दत्त को प्यार से संजू कहती थी. मनीषा कोइराला हू ब हू नरगिस लग रही हैं. मनीषा का संजय की रियल लाइफ मां के लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक ‘संजू’ के पोस्टर के अलावा ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर में संजय दत्त की लाइफ के हर पढाव को राजकुमार हिरानी ने बड़ी बखूबी से दिखाया है. ‘संजू’ में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि, रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक में उनके लुक अपनाने के लिए काफी मेहनत की है. रणबीर ‘संजू’ बायोपिक में एक दम संजय दत्त लग रहे हैं. ट्रेलर और पोस्टर देख कर फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 29 जून के रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और मनीषा कोइराला के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, करिश्मा तन्ना परेश रावल और जिम सरभ जैसे बेहतरीन स्टार शामिल हैं.   

संजू में सुनील दत्त का किरदार निभाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में परेश रावल निभाएंगे अहम किरदार

संजू का पहला गाना मैं बढ़िया तू भी बढ़िया रिलीज, सोनम कपूर और रणबीर कपूर की दिखी लव केमिस्ट्री

Tags

Advertisement