Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Movie Ruby Ruby Song: ‘संजू’ का दूसरा गाना ‘रूबी रूबी’ रिलीज, रणबीर कपूर का सामने आया रॉकी लुक

Sanju Movie Ruby Ruby Song: ‘संजू’ का दूसरा गाना ‘रूबी रूबी’ रिलीज, रणबीर कपूर का सामने आया रॉकी लुक

Sanju Movie Ruby Ruby Song: फिल्म संजू की आज दूसरा गाना 'रूबी रूबी' रिलीज गो चुका है. 'रूबी रूबी' को ए आर रहमान ने कम्पोज किया है. फिल्म संजू संजय दत्त की लाइप पर बनी बायोपिक है. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
sanju-second-song-ruby-ruby-release
  • June 20, 2018 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू का दूसरा गाना ‘रुबी रुबी’ रिलीज हुआ है. ‘रुबी रुबी’ आडियो गाने है. ‘रुबी रुबी’ गाने को ए आर रहमान ने कम्पोज किया है. गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. बता दें कि आडियो गाने के साथ रणबीर कपूर का रॉक स्टार लुक भी शेयर किया गया है. इस पोस्टर में रणबीर कपूर हाथ में गिटार लिए खड़े हैं. रणबीर कपूर के इस लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

बता दें कि, राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट फिल्म संजू का पहले फिल्म का पहला गाना ‘हर मैदान फतेह’ रिलीज किया गया था. गाने के अलावा फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर के दौरान संजय दत्त की लाइफ के उतार चढाव को राजकुमार हिरानी मे बारीकि से दिखाने की कोशिश की है.  संजू के ट्रेलर को देख अब फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.  फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है. 

मेक्र्स लगातार फिल्म के पोस्टर रिलीज कर फैंस का उत्साह बढा रहे हैं. इससे पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज किये गये थे. पोस्टर को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था. संजू संजय दत्त की रियल लाईफ पर आदारित फिल्म है. फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. रणबीर कपूर ने संजय दत्त जैसे लुक को पाने के लिए काफी मेहनत की है. 

पोस्टर, ट्रेलर में रणबीर को देख कर हैरान रह जाएंगे रणबीर कपूर हू-ब-हू संजय दत्त लग रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दीया मिर्जा. सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोईराला जैसे बेहतरीन स्टार शामिल हैं. 

Sanju Movie Screening: ‘संजू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित पर टिकी सबकी नजरें, क्या होंगी शामिल ?

संजू फिल्म में नर्गिस का रोल निभाने वाली मनीषा कोइराला बोलीं- अब मैं प्यार के पचड़ों में नहीं पड़ना चाहती

Tags

Advertisement