Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Movie Leaked Online: रणबीर कपूर की संजू रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक

Sanju Movie Leaked Online: रणबीर कपूर की संजू रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक

Sanju Movie Leaked Online: संजय दत्त पर बनी फिल्म रणबीर कपूर की संजू रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है. रणबीर के फैंस में से किसी ने ट्वीटर पर ऑनलाइन लीक हुईं फिल्म का लिंक स्क्रीनशॉट अपलोड किया. रणबीर कपूर के फैंस फिल्म के ऑललाइन लीक होने से खुश नहीं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को ऐसा करने के लिए मना किया है.

Advertisement
Ranbir Kapoor sanju movie leak online
  • June 29, 2018 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त पर बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म सं जू रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है. संजू का फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल रहा. अच्छी ओपनिंग मिलने से फिल्म पहले दिन 30 करोड़ कमा सकती है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने कई ऐसे स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें फैंस टॉरेंट के जरिए संजू को डाउनलोड कर देख सकते है.

एक यूजर का कहना हैं कि टॉरेंट पर फिल्म एचडी में लीक गई हैं. एक यूजर का कहना है कि फिल्म से टॉयलेट सीन लीक होने पर सीबीएफसी को आपत्ति हैं लेकिन फिल्म के ऑनलाइन लीक होने पर कोई आपत्ति नहीं. वहीं एक यूजर ने कहा कि फिल्म के किसी सीन को दूसरों के लिए ऑनलाइन लीक न करें. यह फिल्म की खूबसूरती को खराब कर देगा.

वहीं रणबीर के एक फैन को राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर की मेहनत पर दया आ गई है. फैन का कहना है- अगर संजू मूवी लीक हो गया हो तो यह बहुत ही गलत हुआ है. रिलीज होते ही फिल्म का लीक हो जाना विधु विनोद चोपड़ा और उनके बैनर को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. राजकुमार हिरानी की मेहनत तो बेकार जाएगी ही, साथ ही रणबीर कपूर को संजय के अवतार में देखने के लिए कोई बड़े पर्दे पर नहीं जाएगा.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/

राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई एमबीबीएस थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं. अब अपनी पांचवी फिल्म संजय दत्त के जीवन पर बना राजकुमार हिरानी को इससे भी सुपरहिट की उम्मीद है. संजू में संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी से लेकर उनकी गांधीगिरी पर बनी फिल्म, 308 गर्लफ्रेंड के साथ उनका अफेयर तो पत्नी मान्यता दत्त की बर्थडे पार्टी में सलमान खान का झगड़ा से लेकर गैर हथियार को रखने के लिए जेल में बिताए उनको पलों को फिल्म में खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. 

Ranbir Kapoor sanju movie leak online

https://twitter.com/terasajda/status/1012575738883538945

https://twitter.com/Toofani_Devil/status/1012388264253186049

Sanju Vs Raj kumar Hirani Movies Box Office Collection: रणबीर कपूर की संजू राजकुमार हिरानी की पीके, 3 इडियट्स और मुन्ना भाई की कमाई को दे सकती है टक्कर

Race 3 VS Sanju Box office Collection Day 1: संजू के रणबीर कपूर तोड़ेंगे सलमान खान की रेस 3 का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ की कमाई कर बनेगी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म !

Tags

Advertisement