Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजू में रणबीर कपूर संग अभिनय कर करिश्मा तन्ना बोलीं- सपना था राजकुमार हीरानी के साथ काम करना

संजू में रणबीर कपूर संग अभिनय कर करिश्मा तन्ना बोलीं- सपना था राजकुमार हीरानी के साथ काम करना

संजय दत्त की बायोपिक संजू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहीं छोटे पर्दे की नागिन करिश्मा तन्ना ने अपना अनुभव शेयर किया है. करिश्मा तन्ना ने राजकुमार हीरानी के साथ काम करने का सपना पूरा होने पर खुद को खुशनसीब बताया है.

Advertisement
Karishma Tanna share her experience working with Rajkumar Hirani
  • June 30, 2018 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की बायोग्राफी संजू अच्छी कमाई कर रही है. टीवी पर नागिन का किरदार निभाने वाली करिश्मा तन्ना ने भी इस फिल्म में अहम रोल अदा किया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल, परेश रावल, दीया मिर्जा, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर के अलावा करिश्मा तन्ना ने भी अभिनय किया है. खबरें आ रही थीं कि कृष्णा तन्ना इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का रोल अदा कर रही हैं. लेकिन इन्हें अफवाह बताते हुए कृष्णा तन्ना ने कहा था कि वह फिल्म में माधुरी दीक्षित का रोल तो नहीं कर रहीं बल्कि उनका दूसरा रोल है जो काफी अहम है.

करिश्मा तन्ना कहा कि मैं राजकुमार हीरानी के साथ काम करना चाहती थी. उनके साथ काम करना मेरी बकेट लिस्ट में था. फिल्म संजू का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए करिश्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि राजू सर और रणबीर कपूर के साथ काम करना एक अमेजिंग एक्सपीरियंस था. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे फिल्म में काम करने का मौका दिया गया. राजू सर पर्सनली मुझसे मिले. उन्होंने लुक टेस्ट में मुझे पास किया. एक एक्टर के तौर पर मेरी इच्छा थी कि मैं राजकुमार हीरानी के साथ काम करूं जिसे मैंने पूरा किया.

इसके साथ ही करिश्मा तमन्ना ने शूट के दौरान की एक मेमोरी शेयर की है. करिश्मा ने कहा कि जब हमने अपना शेड्यूल खत्म कर लिया तब राजू सर ने मुझसे कहा कि ‘कहां थी अब तक’. उनके इस संदेश ने मेरा दिन बना दिया. एक टेलेंडेट फिल्ममेकर का यह संदेश आपको बहुत स्पेशल बना देता है. फिल्म की लांचिंग के दौरान राजकुमार हीरानी ने करिश्मा तन्ना को एक स्वीट सरप्राइज दिया. इसे करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

इसमें करिश्मा ने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि जीवन भर में आपको सिर्फ एक बार एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का अवसर मिलता है जो सुपरस्टार की यात्रा को चित्रित करता है. मुझे खुशी है कि किसी अन्य के बजाय राजू सर के निर्देशिन में उनके साथ काम करने का मौका मिला. संजू में काम करने का मौका मिला इसकी मुझे खुशी है. फाइनली यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए तैयार है.

https://www.instagram.com/p/BkmWDRglWUi/?taken-by=karishmaktanna

संजू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रेस 3, पद्मावत और बागी 2 का तोड़ दिया रिकॉर्ड

जग्गा जासूस के फ्लॉप के बाद संजू की धमाकेदार कमाई ने रणबीर कपूर को बना दिया बॉलीवुड का रॉकस्टार

https://www.youtube.com/watch?v=mjBORgMQyEs

https://www.youtube.com/watch?v=hOY37_wAOKQ

Tags

Advertisement