Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजकुमार हीरानी ने क्यों और कैसे रणबीर कपूर को संजू में बनाया संजय दत्त

राजकुमार हीरानी ने क्यों और कैसे रणबीर कपूर को संजू में बनाया संजय दत्त

Sanju making video: रणबीर कपूर को संजू में संजय दत्त का हूबहू लुक देने में राजकुमार हीरानी से लेकर उनकी पूरी टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. निर्माताओं ने संजू मेकिंग का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राजकुमार हीरानी ने बताया की रणबीर को संजय दत्त की तरह पर्दे पर उतारने में उनको कितनी मुश्किले आईं.

Advertisement
ranbir kapoor sanju making video
  • July 6, 2018 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बॉलीवुड डेस्क. मुंबई. संजय दत्त की विवादित जिंदगी पर पर्दे पर उतारा राजकुमार हिरानी के साथ रणबीर कपूर के लिए आसान नहीं था. फिल्म की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और रणबीर कपूर के अभिनय के लाखो मुरीद हो गए हैं. फिल्म के निर्माताओं ने एक संजू मेकिंग वीडियो जारी किया है जिसमें राजकुमार हिरानी अभिनेता रणबीर कपूर को संजू में ट्रांसफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में  संजय दत्त के सही लुक में रणबीर कपूर के ढालने के लिए पूरी टीम को जिस मुश्लिकों से गुजरना पड़ा उन सभी चीजों को इस वीडियो में दर्शाया गया है. रणबीर कपूर को हूबहू संजय दत्त की तरह दिखाने के लिए राजकुमार हीनानी से लेकर उनकी पूरी टीम को काफी मुश्किलों परेशानियां आईं. 

राजकुमार हीरानी ने  इस मेकिंग वीडियो में रणबीर कपूर के लुक को बदलने में जो कड़ी मेहनत की  गई है उसका खुलासा किया है. इस मेहन और लगन के चलते ही रणबीर कपूर को फिल्म में संजू बनााय गया. ओपनिंग कलेक्शन के साथ जो संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की वो सीतवे दिन भी जारी है. फिल्म पहले हफ्ते में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म 300 करोड़ के पास पहुंच गई है ये रणबीर कपूर राजकुमार हीरानी और उनकी पूरी टीम की कड़ी मेहन का ही नतीजा है जो संजू देश से लेकर विदेश में धमाल मचा रही है.

संजू में संजय दत्त के युवा दिनों से ले कर जेल जाने और रिहा के के दिनों की पूरी यात्र दिखाई गई है. हालांकिउनकी जिंदगी के कई पहली अब भी फिल्म में नहीं दर्शाए गए हैं. राजकुमार हीरानी निर्देशित फिल्म संजू में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार भी हैं. 

 

Tags

Advertisement