Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘संजू’ का पहला गाना ‘मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’ रिलीज, सोनम कपूर और रणबीर कपूर की दिखी लव केमिस्ट्री

‘संजू’ का पहला गाना ‘मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’ रिलीज, सोनम कपूर और रणबीर कपूर की दिखी लव केमिस्ट्री

Sanju first song Main Badhiya Tu Bhi Badhiya release: संजय दत्त की बायोपिक संजू का पहला गाना रिलीज हो गया है. बेसब्री से इंताजर कर रहे फैंस के लिए संजू फिल्म से पहला गाना 'मैं बढ़िया तू भी बढ़िया' आउट हो गया है. जिसे सोनू निगम-सुनिधि चौहान की जोड़ी ने गाया है. रणबीर कपूर और सोनम कपूर पर दर्शाए गए इस गाने के बोल पुनीत शर्मा ने लिखे हैं.

Advertisement
Main Badhiya Tu Bhi Badhiya song
  • June 3, 2018 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म संजू का रविवार को पहला गाना ‘मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’रिलीज हो गया है. संजय दत्त की बायोपिक का ये पहला गाना लोगों के लिए काफी खास है, रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म का ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. फिल्म निर्माताओं को फिल्म के पहले गाने से भी काफी उम्मीद है. फिल्म सूंज के डायरेक्टर व राइटर राजकुमार हिरानी ने शनिवार को टविटर के जरिए जानकारी दी थी कि फिल्म का पहना गाना रिलीज होगा.

संजू फिल्म के पहले गाना’मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’ को सोनू निगम और सुनिधि चौहान ने गाया है. जिसके बोल बेहद ही रोचक है और म्युजिक डिफ्ररेंट हैं. इस गाने को रणबीर कपूर और सोनम कपूर पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल पुनीत शर्मा ने लिखे हैं. वहीं गाने के म्युजिक की बात करें तो इस गाने को Rohan-Rohan ने संगीत दिया है. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये गाना बहुत ही दिलचस्प है.

गौरतलब है कि संजू फिल्म के जरिए संजय दत्त की जिंदगी को बहुत ही नजदीकी से दिखाया गया है. फिल्म में संजय दत्त के उन पलों को भी शामिल किया है जिनके बारे में आज तक उनके फैंस अंजान थे. फिल्म में सोनम कपूर, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी, जिम सरब, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला जैसे कई स्टार मौजूद है. ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. संजय दत्त की बायोपिक को राजू हिरानी व फेमस प्रड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की जोड़ी प्रड्यूस कर रही है. जिसे फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले प्रड्यूस किया जा रहा है.

Sanju Song Badhiya:संजूका के पहले गाने बढ़िया के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा सोनम और रणबीर कपूर का जलवा

रेस-3 का गाना अल्लाह दुहाई है गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम, लोगों ने ऐसे बांधे तारीफों के पुल

Tags

Advertisement